Begin typing your search...

'अच्छे कर्म करो अच्छा ही होगा...' सौतेली बेटी Esha Verma वर्मा के लगाए गंभीर आरोपों पर Rupali Ganguly ने तोड़ी चुप्पी

'अनुपमा' स्टार रुपाली गांगुली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ में हुई उथल-पुथल से सुर्ख़ियों में रही. अब एक्ट्रेस ने अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के लगाए हुए आरोपों पर बात की है.

अच्छे कर्म करो अच्छा ही होगा... सौतेली बेटी Esha Verma वर्मा के लगाए गंभीर आरोपों पर Rupali Ganguly ने तोड़ी चुप्पी
X
( Image Source:  Instagram : rupaliganguly )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 Dec 2024 5:41 PM IST

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरीं जब उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उन पर अपनी मां की शादी तोड़ने का आरोप लगाया. अब, ईशा को 50 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजने के कुछ दिनों बाद 'अनुपमा' स्टार ने आखिरकार अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े विवादों पर खुलकर बात की है.

इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में जब रूपाली गांगुली से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े विवाद पर उनके विचार पूछे गए, तो उन्होंने कहा, 'अगर मैं आपको बताऊं कि ये चीजें मुझे प्रभावित नहीं करती हैं, तो मैं झूठ बोलूंगी बेशक, ऐसी चीज़ें हमें प्रभावित करती हैं. आख़िरकार हम इंसान हैं, जब कोई हमारी पीठ पीछे एक छोटी सी टिप्पणी भी करता है तो दुख होता है.'

जीत हमेशा सच्चाई की होती है

उन्होंने आगे कहा, 'जो लोग मुझसे प्यार करते हैं वे ऐसा करते रहेंगे. अच्छे कर्म करते जाओ, अच्छी चीज आप के साथ आज नहीं तो कल जरूर होंगी... हर कोई कठिन दौर से गुजरता है, बुरी चीजें होती हैं, लेकिन अंत में जीत हमेशा सच्चाई की होती है.' बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की सौतेली बेटी की कुछ पोस्ट सामने आई जिसे उसने साल 2020 में शेयर की थी. ईशा ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया कि रूपाली गांगुली उनकी मां और पिता अश्विन के की शादी तोड़ने के लिए जिम्मेदार थीं.

यह सबसे बड़ा झूठ है

उन्होंने यह भी दावा किया कि रूपाली, ईशा और उसकी मां को धमकी देती है. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में ईशा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि रूपाली और अश्विन अब इन आरोपों और टिप्पणियों पर आगे क्या कहेंगे. मुझे पता है कि मेरे पिता ने अभी ट्विटर पर कुछ कहा है. उन्होंने कहा कि रूपाली इसमें शामिल नहीं थीं और यह सबसे बड़ा झूठ है क्योंकि रूपाली वही थी जो न्यू जर्सी में मेरे घर आई थी और मेरी मां के बिस्तर पर सोई थी - जिस बेड को मेरे पैरेंट्स शेयर करते थे, उसने फिजिकली, मेंटली, और इमोशनली रूप से बहुत कुछ किया है.'

50 करोड़ का मानहानि नोटिस

इसके बाद रूपाली गांगुली ने ईशा को 50 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा, जिसमें कहा गया कि ईशा ने फर्जी आरोपों ने उनकी इमेज को नुकसान पहुंचाया है. जिसका असर उनके करियर पर पड़ रहा है. इसके तुरंत बाद रूपाली की सौतेली बेटी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रूपाली से जुड़े सभी पोस्ट डिलीट कर दिए और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर दिया.

अगला लेख