Begin typing your search...

गुड्डू पंडित आ गए हैं, मुरझाएंगे नहीं... ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ से गुड्डू भैया की धमाकेदार वापसी, अली फज़ल ने शेयर किया पहला लुक

‘मिर्जापुर: द फिल्म’ से गुड्डू भैया की धमाकेदार वापसी हो चुकी है. अली फज़ल ने जैसे ही फर्स्ट लुक वीडियो शेयर किया, फैंस के बीच भौकाल मच गया. बिना डायलॉग, सिर्फ चाल और खामोशी में गुड्डू भैया का वही पुराना दबदबा साफ झलकता है. इस बार कहानी OTT से निकलकर सीधे बड़े पर्दे पर जा रही है और शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर जैसे खतरनाक और वीरान लोकेशन्स पर हो रही है.

गुड्डू पंडित आ गए हैं, मुरझाएंगे नहीं... ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ से गुड्डू भैया की धमाकेदार वापसी, अली फज़ल ने शेयर किया पहला लुक
X
( Image Source:  Instagram/alifazal9 )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 24 Dec 2025 12:09 PM IST

लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. गुड्डू भैया एक बार फिर अपने पूरे भौकाल के साथ वापसी कर रहे हैं. अभिनेता अली फज़ल ने अपनी आइकॉनिक भूमिका गुड्डू भैया के रूप में ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ से पहला लुक साझा कर दिया है. इस छोटे लेकिन दमदार टीज़र वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अली फज़ल द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में कोई डायलॉग नहीं है, कोई एक्शन सीन नहीं - फिर भी सिर्फ गुड्डू भैया की पीठ से ली गई चाल ही सब कुछ बयां कर देती है. यह वही अंदाज है, जिसने ‘मिर्जापुर’ को भारत की सबसे चर्चित क्राइम सीरीज में शामिल किया था.

वीडियो में गुड्डू भैया की मौजूदगी, उनकी चाल और स्क्रीन प्रेजेंस यह साफ संकेत देती है कि इस बार कहानी और भी ज्यादा डार्क, पावरफुल और सिनेमैटिक होने वाली है. बिना बोले ही गुड्डू भैया का रौद्र रूप एक बार फिर दर्शकों को उसी खौफ और रोमांच की याद दिला देता है, जिसके लिए ‘मिर्जापुर’ जानी जाती है.

राजस्थान के रेगिस्तान में रची जा रही है मिर्जापुर की नई कहानी

इस वक्त ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर की भव्य और सख्त लोकेशंस पर चल रही है. रेगिस्तान की पृष्ठभूमि में फिल्माई जा रही यह कहानी सीरीज को एक बिल्कुल नया विज़ुअल स्केल देने वाली है. जैसलमेर और जोधपुर की लोकेशंस न सिर्फ कहानी में एक नई परत जोड़ रही हैं, बल्कि फिल्म को एक ग्रैंड सिनेमाई अनुभव में बदलने का संकेत भी दे रही हैं.

अली फज़ल बोले - गुड्डू भैया की खामोशी सबसे ज्यादा बोलती है

अली फज़ल ने कहा, “गुड्डू भैया की दुनिया में वापस लौटना हमेशा इंटेंस होता है. यह किरदार अपने भीतर एक वजन लेकर चलता है, एक ऐसी खामोशी जो शब्दों से ज्यादा बोलती है. जैसलमेर में शूटिंग ने कहानी को एक नया टेक्सचर दिया है. यह तो बस एक झलक है, आगे बहुत कुछ आने वाला है.” उन्होंने यह भी कहा कि दर्शकों को बड़े पर्दे पर गुड्डू भैया का अनुभव बिल्कुल अलग स्तर का लगेगा.

सोशल मीडिया पर अली फज़ल का इमोशनल नोट

अली फज़ल ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा - “MIRZAPUR THE FILM. Shooting now. Rajasthan Schedule. Thank you Jaisalmer and Jodhpur for the immense love and hospitality that knows no bounds. Aapne humein apna samjha...”

उन्होंने राजस्थान के होटल स्टाफ और स्थानीय लोगों का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने शूटिंग के दौरान टीम को घर जैसा माहौल दिया.

वेब सीरीज से सिनेमाई यूनिवर्स तक का सफर

‘मिर्जापुर: द फिल्म’ भारत की पहली वेब सीरीज बनने जा रही है, जो सफलतापूर्वक एक फुल-फ्लेज्ड सिनेमाई यूनिवर्स में तब्दील हो रही है. प्राइम वीडियो की यह क्राइम थ्रिलर पहले ही पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुकी है. फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे हैं, जिन्होंने सीरीज के 17 एपिसोड्स को निर्देशित किया था, जबकि इसके क्रिएटर पुनीत कृष्णा इस प्रोजेक्ट की कमान संभाल रहे हैं. यह जानकारी Variety की रिपोर्ट में सामने आई है.

2026 में होगी रिलीज, फैंस की धड़कनें तेज

‘मिर्जापुर: द फिल्म’ के 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है. पहले लुक के सामने आते ही यह साफ हो गया है कि फिल्म सिर्फ सीरीज का विस्तार नहीं, बल्कि एक बड़ा सिनेमाई धमाका होने वाली है. अब सवाल सिर्फ इतना है - क्या बड़े पर्दे पर गुड्डू भैया का कहर पहले से ज्यादा खतरनाक होगा? इस पहली झलक ने इतना तो साफ कर दिया है कि इंतजार और भी मुश्किल होने वाला है.

bollywood
अगला लेख