इस हसीन एक्ट्रेस के साथ Social Media पर Viral हो रहे मिर्जापुर के गुड्डू भैया, Video देख लोगों ने कहा रहा नहीं जाता
मेट्रो इन दिनों फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में कई बेहतरीन स्टार्स हैं, जिन्हें देख ऑडियंस को मूवी से काफी उम्मीदे हैं. इस बीच फिल्म का एक प्रमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फातिमा सना शेख और अली फजल साथ में हैं.

अनुराग बसु जल्द ही अपनी फिल्म 'मेट्रो इन दिनो' लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म मल्टी स्टारर है, जिसमें अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फज़ल, नीना गुप्ता और शाश्वत चटर्जी जैसे स्टार्स हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक और इसके पहले गाने 'ज़माना लगे' का टीज़र रिलीज किया जा चुका है.
स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं, जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फातिमा सना शेख को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. वह गुड्डू भइया उर्फ अली फजल के साथ नजर आ रही हैं. चलिए जानते हैं क्या है मामला.
जानबूझकर मौका दिया जा रहा
इस वीडियो में अली फजल के साइड में फातिमा शेख खड़ी हैं और दूसरी ओर अली के पीछे फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु खड़े हैं, जिन्होंने एक्टर को पीछे से हग किया हुआ है. ऐसे में फातिमा अली के पास जाने की कोशिश करती हैं, जिसके चलते उनका हाथ एक्ट्रेस के ब्रेस्ट पर बार-बार लग जाता है. हालांकि, इस बात से एक्टर अंजान है. अब इस पर लोग कह रहे हैं कि फातिमा ऐसा जानबूझकर कर रही हैं. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने लिखा ये क्या चल रहा है.
जमाना लगे गाने का टीजर
इस गाने की वीडियो की शुरुआत यह कहते हुए होती है कि शहर बदल गया है और कहानियां भी बदल गई हैं. इसके बाद सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर एक ट्रेन स्टेशन पर साथ खड़े दिखाई देते हैं. आदित्य का किरदार पहाड़ों की शांति में डूबा हुआ दिखाई देता है, जबकि सारा का किरदार शहर की ज़िंदगी को अपनाता है. इस बीच, अली फज़ल का किरदार, जो एक सिंगर है, फातिमा सना शेख के किरदार में प्यार पाता है.