वूमेंस सेल्फ लव से लेकर पैंट में हाथ डालने तक, Gautami Kapoor के चौंकाने वाले खुलासे, बेटी के लिए गिफ्ट में चुना सेक्स टॉय
हाल ही में गौतमी कपूर ने अपनी बेटी सिया से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जब उनकी बेटी 16 साल की थी तब उन्होंने सिया को सेक्स टॉय गिफ्ट में देने के बारें में सोचा था. हालांकि उनकी बेटी का रिएक्शन बिल्कुल अलग था और उन्होंने गौतमी को क्रेजी कहा था.
टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर (Gautmi Kapoor) इन दिनों अपने लेटेस्ट इंटरव्यू से सुर्ख़ियों में हैं, जहां उन्होंने कई राज खोले. गौतमी ने अपनी 19 साल की बेटी को सेक्स टॉय देने से लेकर एक शख्स द्वारा मोलेस्ट होने तक. उन्होंने शेयर किया कि कैसे 19 साल कि उम्र में यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा था. वहीं इस दौरान उन्होंने यह बताया कि उन्होंने बच्चों के साथ इंटिमेसी पर कैसे खुलकर बातचीत को बढ़ावा दिया.
बच्चों को इंटिमेसी के बारे में समझाना और इस टॉपिक पर अवेयर करना कई पेरेंट्स के लिए मुश्किल हो सकता है, खासकर इस टॉपिक को लेकर समाज में मौजूद झिझक की वजह से. लेकिन टीवी एक्ट्रेस गौतमी ने एक समझदार मां के तौर पर अपने पति राम कपूर और अपनी बेटी सिया कपूर के साथ इस सब्जेक्ट पर खुलकर बात की, जब सिया 16 साल की हुई.
हाल ही में एक बातचीत में गौतमी ने बताया कि उन्होंने अपनी 16 साल की बेटी के लिए एक सेक्स टॉय खरीदने के बारे में सोचा था, ताकि उसे सही ऑप्शन चुनने में मदद मिल सके. बता दें कि गौतमी कपूर और राम कपूर ने 2003 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात टेलीविजन शो 'घर एक मंदिर' के सेट पर हुई थी, जिसके बाद वे डेटिंग करने लगे। उनके दो बच्चे हैं - एक बेटी सिया और एक बेटा अक्स कपूर.
तुम क्यों नहीं आजमाती
गौतमी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी से इंटिमेसी और सेल्फ-एक्सप्लोरेशन के बारे में कैसे बात की। उन्होंने कहा, "जब मेरी बेटी 16 साल की हुई, तो मैं सोच रही थी कि उसे क्या गिफ्ट दूं. मैंने सोचा कि क्या उसे सेक्स टॉय या वाइब्रेटर देना चाहिए। मैंने सिया से इस बारे में पूछा, तो उसने कहा, 'मां, क्या तुम पागल हो गई हो? क्या तुम्हें समझ नहीं आता?' मैंने उससे कहा, 'इसके बारे में सोचो कितनी माएं अपनी बेटियों से इस तरह के गिफ्ट्स के बारे में बात करने की हिम्मत रखती हैं? तुम इसे आजमाकर क्यों नहीं देखती?'
जो मेरे साथ हुआ वह उसके साथ नहीं
गौतमी ने अपनी सोच को शेयर करते हुए कहा, 'मेरी मां ने मेरे साथ जो नहीं किया, मैं अपनी बेटी के साथ वैसा नहीं करना चाहती. मैं चाहती हूं कि वह हर चीज का अनुभव करे. बहुत सी महिलाएं जिंदगी में इन सुखों को अनुभव किए बिना ही गुजर जाती हैं. ऐसी स्थिति में क्यों रहें? आज मेरी बेटी 19 साल की है और वह इस बात की कद्र करती है कि कम से कम मेरे दिमाग में यह विचार तो आया.'
शख्स ने डाल दिया था पैंट में हाथ
हॉट्टरफ्लाई से बातचीत में गौतमी से पूछा गया कि मुंबई शहर के तौर पर कितना सेफ है. एक्ट्रेस ने कहा कि वह इमोशनली मुंबई से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि वह इसे लेकर पक्षपाती हैं. उनका मानना है कि मुंबई काफी सेफ है और इस शहर ने उन्हें सब कुछ दिया है. गौतमी ने यह भी बताया कि कॉलेज के दिनों में वह बस से ट्रेवल करती थी, तब उनके साथ एक शख्स ने छेड़खानी की जिसने उन्हें मानसिक रूप से काफी परेशान किया था. उन्होंने कहा, 'यह तब हुआ जब मैं 6th क्लास में थी. एक आदमी ने पीछे से मेरी पैंट के अंदर हाथ डाला. मैं बहुत छोटी थी, इसलिए मुझे यह समझने में थोड़ा समय लगा कि क्या हो रहा है. मैं घबरा गई और तुरंत बस से उतर गई. स्थिति को पूरी तरह से समझने में मुझे 15-20 मिनट लग गए. मैं सोचती रही कि क्या वह आदमी मेरा पीछा कर रहा था..'
थप्पड़ मारने की थी जरूरत
गौतमी ने कहा कि वह इस घटना से घबरा गई लेकिन उनके पास अपनी मां को यह सब बताने की हिम्मत नहीं थी क्योंकि उन्हें लगा कि मां पहले उन्हें इस बात के लिए डांटेंगी। हालांकि जब उन्होंने अपनी मां को बताया तो उन्होंने गौतमी को समझाया कि ऐसे समय में डरने की नहीं डराने की जरूरत होती हैं उन्होंने कहा - तुम्हें उसी वक्त उस आदमी का कॉलर पकड़कर एक थप्पड़ मारना चाहिए था.'





