Begin typing your search...

Sonu Nigam पर कन्नड़ इंडस्ट्री लगाएगी बैन, पहलगाम टिप्पणी से खफा कन्नड़ समुदाय हुआ एकजुट

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सोनू निगम से दूरी बनाने की योजना पर गंभीरता से विचार कर रहा है. उनके बयान ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया, बल्कि कर्नाटक की जनता और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को भी आक्रोशित कर दिया है.

Sonu Nigam पर कन्नड़ इंडस्ट्री लगाएगी बैन, पहलगाम टिप्पणी से खफा कन्नड़ समुदाय हुआ एकजुट
X
( Image Source:  Instagram : sonunigamofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 5 May 2025 9:34 AM

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) काफी समय से कन्नड़ समयदाय के निशानों पर हैं. जब बेंगलुरु के एक म्यूज़िक कॉन्सर्ट में सोनू ने एक कन्नड़ फैन की गाने की डिमांड को पहलगाम के आतंकवाद से जोड़ दिया था. जिसके बाद सिंगर की जमकर आलोचना हुई, मामले ने इतना तूल पकड़ लिया है कि अब कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सोनू निगम से दूरी बनाने की योजना पर गंभीरता से विचार कर रहा है. उनके बयान ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया, बल्कि कर्नाटक की जनता और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को भी आक्रोशित कर दिया है. यह घटना 25 अप्रैल 2025 को बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, वीर्गोनगर में हुई, जहां सोनू निगम का एक लाइव म्यूज़िक कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था.

इवेंट के दौरान एक दर्शक ने सोनू से कन्नड़ भाषा में एक पॉपुलर गाने रिक्वेस्ट की लेकिन कथित तौर पर, वह व्यक्ति इसे जबरदस्ती और धमकी भरे लहजे में कह रहा था. जिससे सोनू ने इतना खफा हो गया कि वह गाने की अपील करने वालों पर भड़क उठे गुस्से में उन्होंने मंच से जवाब दिया कि यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ था ना…. यही तुम अब यहां कर रहे हो, बोलने से पहले देखो तो सामने कौन खड़ा है. उनकी इस टिप्पणी को कन्नड़ भाषा और उसकी मांग को आतंकवाद से जोड़ने वाला बयान माना गया, जिसने राज्यभर में सांस्कृतिक और भावनात्मक चोट पहुंचाई.

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का कड़ा रुख

घटना के बाद अब कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में सोनू निगम को लेकर नाराजगी चरम पर है. इंडस्ट्री के प्रमुख संगठन कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स, म्यूजिक डायरेक्टर्स एसोसिएशन, डायरेक्टर्स एसोसिएशन और प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने 5 मई को एक आपात बैठक बुलाने का फैसला किया है. कथित तौर से सोनू को बैन करने की बात कही जा रही है.

FIR और कानूनी कार्रवाई

बता दें कि इस बयान के तुरंत बाद कर्नाटक रक्षण वेदिके (KRV) की बेंगलुरु जिला इकाई ने सोनू निगम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में कहा गया कि सोनू निगम का बयान न केवल असंवेदनशील है, बल्कि सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डालने वाला है. उन्होंने एक सांस्कृतिक अनुरोध की तुलना आतंकी हमले से करके कन्नड़ समुदाय को कट्टरता में दिखाया.'

सोनू निगम की सफाई

बल्कि विवाद के बढ़ने पर सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर सफाई दी. उन्होंने कहा कि कॉन्सर्ट में कुछ लड़कों ने मुझे धमकी दी और दबाव बनाया कि मैं कन्नड़ में ही गाऊं. मेरी टिप्पणी का उद्देश्य पूरे समुदाय को नहीं, बल्कि उस व्यवहार को इंगित करना था. कृपया इसे नॉर्मलाइज न करें.'

bollywood
अगला लेख