Aaj ki Taaza Khabar: ट्रंप का टैरिफ बम! कनाडा के विमानों पर 50% टैक्स की खुली धमकी
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 30 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 30 Jan 2026 8:53 AM
असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर मुस्लिम नेता का हमला, कहा - 'मुसलमानों का अपमान कर रहे हैं मुख्यमंत्री'
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा, "हिमंता बिस्वा सरमा का रुख मुस्लिम विरोधी है. मुख्यमंत्री बनने के बाद से वह मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं, उन्हें घुसपैठिया और बांग्लादेशी कहकर उत्पीड़न और अत्याचार के शिकार बना रहे हैं. अब चुनाव के नजदीक आते ही उनका रवैया और भी आक्रामक हो गया है... मुसलमानों को 'मियां' कहकर अपमानित कर रहे हैं... वह किसी भी कीमत पर दूसरी बार मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं... उन्होंने मुसलमानों का अपमान करने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं."
- 30 Jan 2026 8:51 AM
राजस्थान: ठंड का कहर जारी, धौलपुर के कई इलाकों में स्मॉग की चादर
राजस्थान में ठंड की लहर के तेज होने के साथ ही धौलपुर जिले के कई हिस्सों में स्मॉग छा गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सुबह और देर शाम दृश्यता काफी कम हो रही है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है. स्थानीय निवासी का कहना है, “यहां बहुत ज्यादा ठंड है और ऊपर से स्मॉग फैल गया है. हालात खराब होते जा रहे हैं, लेकिन नगर पालिका की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.”
- 30 Jan 2026 8:14 AM
ट्रंप बोले-'हम अपराधियों को अपने देश से बाहर निकालना है, मिनेसोटा में हजारों करोड़ की धोखाधड़ी जांचेंगे'
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिनेसोटा के बारे में कड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 'हमें अपने देश से अपराधियों को निकालना होगा और वहां हुई धोखाधड़ी का पूरा पता लगाना आवश्यक है.' उन्होंने आरोप लगाया कि मिनेसोटा में कम से कम 19 अरब डॉलर की धोखाधड़ी हुई है और यह पता लगाना जरूरी है कि यह पैसा किसने और कहाँ चुराया. ट्रंप ने यह बात एक संवाददाता से बातचीत में कही, जिसमें उन्होंने अमेरिकी सुरक्षा और आर्थिक हितों को लेकर अपनी आलोचनात्मक सोच दोहराई. उनके इस बयान ने अमेरिका के अंदर जारी धोखाधड़ी जांच और राजनीतिक माहौल में नई हलचल पैदा कर दी है.
- 30 Jan 2026 8:12 AM
ईरान को ट्रंप की कड़ी चेतावनी: “बहुत ताकतवर जहाज़ भेजे गए हैं, इस्तेमाल न करना पड़े तो बेहतर”
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर सख्त बयान दिया है. उन्होंने कहा कि “हमने इस वक्त बहुत बड़े और बेहद ताकतवर जहाज़ ईरान की तरफ भेजे हैं. अच्छा होगा कि हमें उनका इस्तेमाल न करना पड़े.” ट्रंप ने बताया कि उन्होंने ईरान को दो साफ संदेश दिए हैं. पहली बात—कोई परमाणु हथियार नहीं, और दूसरी- प्रदर्शनकारियों की हत्या बंद करो. वे हजारों लोगों को मार रहे हैं.” उन्होंने दावा किया कि दो हफ्ते पहले उन्होंने 837 फांसी को रुकवाया था, लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी कि ईरान को अब कुछ ठोस कदम उठाने होंगे. “ऐसा हालात दुनिया ने पहले कभी नहीं देखे,” ट्रंप ने कहा.
- 30 Jan 2026 8:11 AM
केरल के कन्नूर में DYFI और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, कई घायल
कन्नूर में एक फ्लेक्स बोर्ड को लेकर DYFI और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त झड़प की खबर सामने आई है. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात काबू में करने में जुटी है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
- 30 Jan 2026 8:02 AM
तेलंगाना के संगारेड्डी में मिड-डे मील से बिगड़ी बच्चों की तबीयत, 22 छात्र अस्पताल में भर्ती
संगारेड्डी ज़िले के एक प्राथमिक स्कूल में 29 जनवरी को मिड-डे मील खाने के बाद करीब 22 छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. अधिकारियों के अनुसार, बच्चों ने दोपहर में सांभर और चावल खाया था, जिसके कुछ ही समय बाद उन्हें पेट दर्द और असहजता जैसी शिकायतें होने लगीं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लक्षण सामने आते ही सभी बच्चों को तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. राहत की बात यह है कि इलाज के बाद सभी 22 छात्रों की हालत स्थिर बताई जा रही है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि भोजन खराब होने की वजह क्या थी.
- 30 Jan 2026 8:00 AM
जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की मौत: इंजेक्शन के बाद बिगड़ी हालत, पोस्टमॉर्टम से खुलेगा राज
साध्वी प्रेम बाईसा की मौत को लेकर पुलिस ने शुरुआती जानकारी साझा की है. एसीपी छवि शर्मा ने बताया कि साध्वी के पिता के अनुसार, बीती रात उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके बाद परिवार ने एक निजी कंपाउंडर को बुलाया था. एसीपी के मुताबिक, कंपाउंडर द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के बाद साध्वी की हालत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है, जिससे मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा. एसीपी छवि शर्मा ने यह भी कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि साध्वी के सोशल मीडिया अकाउंट्स तक किस-किस की पहुंच थी. इस पहलू की भी गहन जांच की जा रही है. पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके.
- 30 Jan 2026 7:58 AM
कनाडा पर ट्रंप का नया हमला: विमानों की मान्यता रद्द करने की तैयारी, 50% टैरिफ की धमकी
अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापारिक रिश्तों में एक बार फिर तीखा मोड़ आ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को घोषणा की कि वे कनाडा में बने सभी विमानों की सर्टिफिकेशन (मान्यता) रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक कनाडा में अमेरिकी कंपनी गल्फस्ट्रीम के जेट्स को मंजूरी नहीं मिलती, तब तक अमेरिका में बिकने वाले कनाडाई विमानों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा.
ट्रंप ने यह बयान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर दिया, जिसमें उन्होंने क्यूबेक में बने बॉम्बार्डियर के ग्लोबल एक्सप्रेस बिजनेस जेट का भी खास तौर पर जिक्र किया. यह कदम दोनों देशों के बीच पहले से चल रहे व्यापारिक तनाव को और गहरा करने वाला माना जा रहा है.





