Begin typing your search...

दया बेन से लेकर कमोलिका तक, ये एक्ट्रेस कर चुकी हैं बी-ग्रेड फिल्मों में काम

टीवी की दुनिया में नाम कमाना आसान नहीं है. कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बेहद दमदार रोल्स के जरिए इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई. टीवी की सबसे फेमस एक्ट्रेस में दिशा से लेकर पायल रोहतगी तक शामिल हैं. ये एक्ट्रेस कई बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

दया बेन से लेकर कमोलिका तक, ये एक्ट्रेस कर चुकी हैं बी-ग्रेड फिल्मों में काम
X
( Image Source:  Instagram/urvashidholakia )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 4 Feb 2025 7:36 PM

बी-ग्रेड फिल्में आमतौर पर ऐसी फिल्में होती हैं जो मेन स्ट्रीम की फिल्मों के मुकाबले कम बजट में बनाई जाती हैं. इन फिल्मों का मकदस आमतौर पर कम बजट में ज्यादा मुनाफा कमाना होता है. इन फिल्मों में अक्सर रोमांच, हॉरर, थ्रिलर या अश्लीलता का मिश्रण होता है.

कई इंडियन एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई टीवी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया. ऐसे कई आइकॉनिक किरदार किए, जो आज भी लोगों को याद हैं. सोफिया हयात उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जो कुछ बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. चलिए जानते हैं उन टीवी एक्ट्रेस के बारे में जो बी-ग्रेड फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.

पायल रोहतगी

पायल रोहतगी ने कई टीवी सीरियल में काम किया है. इतना ही नहीं, वह बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. क्या आप जानते हैं कि पायल बी-ग्रेड फिल्मों नजर आ चुकी हैं. इसमें तौबा तौबा और एक से मेरा क्या होगा जैसी फिल्में शामिल हैं.

दिशा वकानी

यह नाम सुनकर आप चौंक जाएंगे, लेकिन यह तारक मेहता का उल्टा चश्मा की हमारी पसंदीदा दया बेन हैं. दिशा ने टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले कुछ बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया है. इनमें से एक है कमसिन.

संभावना सेठ

संभावना सेठ ने टीवी की दुनिया में अपना अलग नाम बनाया है. बिग बॉस में रहते हुए डिंपी गांगुली के साथ उनके लगातार झगड़ों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. संभावना सेठ भी सी-ग्रेड की भोजपुरी फिल्म में बतौर एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं.

उर्वशी ढोलकिया

भला उर्वशी ढोलकिया को कौन नहीं जानता है? उन्होंने घर-घर में कमोलिका किरदार से अपनी पहचान बनाई थी. इसके अलावा, वह बिग बॉस 6 की विनर भी रह चुकी हैं. उर्वशी कई बी-ग्रेड फिल्मों जैसे स्वप्नम में नजर आ चुकी हैं.

शमा सिकंदर

शमा सिकंदर फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम रह चुकी हैं. उन्होंने ये मेरी लाइफ है टेलीविजन शो से खूब नाम कमाया था. शमा आमिर खान के भाई फैजल खान के साथ बी-ग्रेड फिल्म बस्ती में काम कर चुकी हैं.

अगला लेख