Begin typing your search...

इस वजह से Priyanka Chopra छोड़ना चाहती थीं फिल्म 'Bajirao Mastani', को-एक्टर ने खोली थी पोल

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा को लेकर उनके को-एक्टर रणवीर सिंह ने खुलासा किया था कि एक्ट्रेस 3 दिन में 'बाजीराव मस्तानी' फिल्म छोड़ना चाहती थीं.

इस वजह से Priyanka Chopra छोड़ना चाहती थीं फिल्म Bajirao Mastani, को-एक्टर ने खोली थी पोल
X
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Updated on: 12 Sept 2024 6:56 PM IST

संजय लीला भंसाली को उनकी आइकॉनिक फिल्मों के लिए जाना जाता है, जिसमें एक 'बाजीराव मस्तानी' है. साल 2015 में आई इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नजर आए थें. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. लेकिन क्या प्रियंका के फैन जानते हैं कि वह इस फिल्म को महज 3 दिन में छोड़ना चाहती थीं. आइये जानते है क्या थी वजह.

रोने लगी थीं प्रियंका

फिल्म में प्रियंका ने काशी बाई की भूमिका निभाई जिसके लिए उन्हें खूब तारीफें मिली. हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान उनके को-एक्टर रणवीर सिंह ने बताया था कि प्रियंका 3 दिन की शूटिंग के बाद इतना परेशान हो गई और रोने लगी. यहां तक की उन्होंने अपने घर जाने का मन मना लिया.रणवीर का कहना था कि शायद प्रियंका फिल्म निर्माता संजय लीला के स्टाइल में काम करने के लिए तैयार नहीं थी. बता दें कि संजय लीला भंसाली को उनके परफेक्ट स्टाइल वर्क के लिए जाना जाता है. अगर उन्हें कोई शार्ट परफेक्ट नहीं लगता तो वह 100 से भी ज्यादा टेक करवाते है. शायद इसी वजह से प्रियंका फिल्म छोड़ना चाहती थी.



'द ब्लफ'में आएंगी नजर

बता दें कि ग्लोबल स्टार प्रियंका इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं लेकिन उन्हें कई भारतीय फैशन इवेंट में शिरकत करते हुए देखा गया है. प्रियंका इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'द ब्लफ' में काम कर रही हैं. अक्सर एक्ट्रेस अपने शूट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्रियंका ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी की है. दोनों एक बेटी है जिसका नाम मालती मैरी जोनास हैं.

Priyanka Choprabollywood movies
अगला लेख