Begin typing your search...

Filmfare OTT Awards 2025: ब्लैक वारंट ने मारी बाजी, बेस्ट सीरीज का जीता अवार्ड, जयदीप अहलावत बनें ओटीटी के बेस्ट एक्टर

फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2025 का छठा एडिशन 15 दिसंबर 2025 को मुंबई के JW मैरियट में धूमधाम से आयोजित हुआ. इस अवार्ड शो में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई बेहतरीन वेब सीरीज, फिल्मों और शोज को प्रतिष्ठित ब्लैक लेडी ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. नेटफ्लिक्स की थ्रिलर सीरीज ब्लैक वारंट ने बेस्ट सीरीज का मुख्य अवार्ड जीता, जबकि पाताल लोक सीजन 2 को क्रिटिक्स चॉइस बेस्ट सीरीज चुना गया.

Filmfare OTT Awards 2025: ब्लैक वारंट ने मारी बाजी, बेस्ट सीरीज का जीता अवार्ड, जयदीप अहलावत बनें ओटीटी के बेस्ट एक्टर
X
( Image Source:  Instagram : jaideepahlawat, IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 16 Dec 2025 9:08 AM

Filmfare OTT Awards 2025: :15 दिसंबर 2025 को मुंबई में फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स का छठा एडिशन हुआ. यह अवार्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आने वाली वेब सीरीज, फिल्मों और शोज के लिए दिए जाते हैं. इस बार कई बेहतरीन परफॉर्मेंस को ब्लैक लेडी ट्रॉफी मिली। जिसमें 'ब्लैक वारंट', 'पाताल लोक सीजन 2', बेस्ट डायरेक्टर के लिए विक्रमादित्य मोटवाने और सत्यांशु सिंह को मिला है. हालांकि लिस्ट काफी लंबी है. तो आइये जानें फिल्मफेयर ओटीटी 2025 अवार्ड विनर्स लिस्ट.

1-बेस्ट सीरीज: ब्लैक वारंट यह अवार्ड नेटफ्लिक्स की सीरीज 'ब्लैक वारंट' को मिला. यह एक सच्ची घटना पर आधारित है, जेल की दुनिया और अपराध की कहानी दिखाती है. पूरी टीम को इसके लिए सराहा गया. जिसमें ज़हान पृथ्वीराज कपूर, सिद्धान्त गुप्ता और राहुल भट समेत कई दिग्ग्गज कलाकार नजर आएं. इस सीरीज में रंगा बिल्ला की कहानी भी दिखाई गई है. साथ चार्ल्स शोभराज कैसे और कितने दिन जेल में रहा. यह भी दिखाया गया है. बेस्ट सीरीज (क्रिटिक्स चॉइस): 'पाताल लोक सीजन 2' क्रिटिक्स ने इस सीरीज को सबसे अच्छा माना. यह अपराध और पुलिस की दुनिया की गहरी कहानी है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

2-बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज): विक्रमादित्य मोटवाने, सत्यांशु सिंह, अर्केश अजय, एम्बिएका पंडित और रोहिन रवींद्रन. ये सभी 'ब्लैक वारंट' के डायरेक्टर्स हैं. उनकी डायरेक्शन इतनी शानदार थी कि सीरीज को टॉप अवार्ड मिला. बेस्ट एक्टर (मेल, ड्रामा सीरीज): जयदीप अहलावत को 'पाताल लोक सीजन 2' में उन्हें पुलिस अफसर हाथीराम चौधरी के लिए अवार्ड मिला. जयदीप ने बहुत गहराई से किरदार निभाया, जो दर्शकों को पसंद आया.

3-बेस्ट एक्टर (फीमेल, ड्रामा सीरीज): मोनिका पंवार हॉरर-थ्रिलर सीरीज खौफ में उनके डरावने और इमोशनल रोल के लिए. यह उनकी परफॉर्मेंस की ताकत दिखाता है. बेस्ट एक्टर (मेल, कॉमेडी सीरीज): बरुन सोबती (रात जवान है) और स्पर्श श्रीवास्तव (दुपहिया) – दोनों को जॉइंट अवार्ड. बरुन की दोस्ती वाली कॉमेडी और स्पर्श की मजेदार कहानी ने सबको हंसाया. दोनों नए और पुराने फैंस को पसंद आए.

4-बेस्ट एक्टर (फीमेल, कॉमेडी सीरीज): अनन्या पांडे उन्हें 'कॉल मी बे' में उनके स्टाइलिश और मजेदार रोल के लिए अवार्ड दिया गया. अनन्या ने कॉमेडी में पहली बार इतना अच्छा किया कि अवार्ड उनके नाम हुआ. बेस्ट फिल्म (वेब ओरिजिनल): 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' यह फिल्म लड़कियों की जिंदगी और सपनों की कहानी है. बहुत इमोशनल और रियल लगती है. बेस्ट डायरेक्टर (वेब ओरिजिनल फिल्म): 'शुचि तलाती' 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' की डायरेक्शन के लिए. उन्होंने कहानी को बहुत खूबसूरती से दिखाया. बेस्ट एक्टर (मेल, वेब ओरिजिनल फिल्म): अभिषेक बनर्जी 'स्टोलन' फिल्म में उनके इंटेंस रोल के लिए. अभिषेक हमेशा अलग-अलग किरदार निभाते हैं.

5-बेस्ट एक्टर (फीमेल, वेब ओरिजिनल फिल्म): सान्या मल्होत्रा 'मिसेज' फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए. यह रोल बहुत मुश्किल था, लेकिन सान्या ने कमाल कर दिया. बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (मेल): विक्रांत मैसी 'सेक्टर 36' में उनके दमदार रोल के लिए. क्रिटिक्स को उनकी परफॉर्मेंस सबसे अच्छी लगी. इसके अलावा कई सपोर्टिंग रोल्स, टेक्निकल अवार्ड्स (जैसे सिनेमेटोग्राफी, एडिटिंग) और शॉर्ट फिल्मों में भी अवार्ड्स दिए गए. जैसे खौफ और CTRL जैसी फिल्मों ने टेक्निकल कैटेगरी में अच्छा किया.

bollywood
अगला लेख