Begin typing your search...

Dhurandhar Box Office Collection Day 11: छप्पर फाड़ कमाई के साथ रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 400 करोड़ के करीब फिल्म

रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म धुरंधर 2025 की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस सेंसेशन बन चुकी है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई एक्शन थ्रिलर 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई और पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म की कहानी एक भारतीय जासूस हमजा अली मज़ारी (रणवीर सिंह) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पाकिस्तान के ल्यारी अंडरवर्ल्ड में घुसपैठ करता है.

Dhurandhar Box Office Collection Day 11: छप्पर फाड़ कमाई के साथ रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 400 करोड़ के करीब फिल्म
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 16 Dec 2025 9:11 AM IST

Dhurandhar Box Office Collection 11 Day : बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) का जादू सर चढ़कर बोल रहा है. यह फिल्म लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है और दर्शकों का दिल जीत रही है. दूसरे हफ्ते में भी इसकी रफ्तार कम नहीं हुई है, बल्कि और तेज हो गई है. ट्रेड एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अपने दूसरे सोमवार को भी शानदार प्रदर्शन किया और एक नया रिकॉर्ड बना डाला. सैकनिल्क वेबसाइट्स के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने अपने 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को करीब 29 करोड़ रुपये की कमाई की.

यह आंकड़ा फिल्म के पहले दिन (ओपनिंग डे) के 28 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. आमतौर पर फिल्में वीकडेज पर कम कमाई करती हैं, लेकिन 'धुरंधर' ने यह साबित कर दिया कि दर्शकों का प्यार और वर्ड ऑफ माउथ कितना मजबूत है. थिएटर्स में हाउसफुल बोर्ड लग रहे हैं और कई जगहों पर अतिरिक्त मिडनाइट शोज भी जोड़े गए हैं. यही वजह है कि फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अब तक की सबसे बड़ी हिट

अभी तक फिल्म की कुल कमाई भारत में नेट कलेक्शन के हिसाब से लगभग 379.75 करोड़ रुपये हो चुकी है. इस रफ्तार से देखें तो बहुत जल्द यह 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. अब अगर पूरी दुनिया की बात करें तो फिल्म ने विदेशों में करीब 123.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. भारत में ग्रॉस कलेक्शन 420.75 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है. कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड कलेक्शन 544 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. इस स्पीड से लग रहा है कि 550 करोड़ का लक्ष्य बहुत आसान है और फिल्म जल्द ही इसे पार कर लेगी. यह 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन चुकी है.

'धुरंधर' की दिन-दर-दिन कमाई की पूरी लिस्ट

यहां फिल्म की दिनवार कमाई की आसान लिस्ट दी गई है (सभी आंकड़े करोड़ रुपये में, नेट कलेक्शन भारत के लिए):

दिन 1 (पहला शुक्रवार): 28 करोड़

दिन 2 (पहला शनिवार): 32 करोड़

दिन 3 (पहला रविवार): 43 करोड़

दिन 4 (पहला सोमवार): 23.25 करोड़

दिन 5 (पहला मंगलवार): 27 करोड़

दिन 6 (पहला बुधवार): 27 करोड़

दिन 7 (पहला गुरुवार): 27 करोड़

पहले हफ्ते की कुल कमाई:

207.25 करोड़ दिन 8

(दूसरा शुक्रवार): 32.5 करोड़

दिन 9 (दूसरा शनिवार): 53 करोड़

दिन 10 (दूसरा रविवार): 58 करोड़

दिन 11 (दूसरा सोमवार): 29 करोड़ (शुरुआती अनुमान)

मार्च में आएगा 2 पार्ट

आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई थ्रिलर फिल्म रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे सितारों से सजी है. दर्शकों की तारीफ और थिएटर्स में भारी भीड़ बताती है कि 'धुरंधर' लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी। अगर आपने अभी तक नहीं देखी तो जल्दी थिएटर जाएं, क्योंकि यह फिल्म सचमुच देखने लायक है. फिल्म की कहानी एक स्पाई थ्रिलर है, जो रियल इवेंट्स से इंस्पायर्ड है. मेकर्स ने कन्फर्म किया है कि फिल्म का सीक्वल 'धुरंधर 2' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा. फैंस अब सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि पहली फिल्म के एंडिंग में कई सस्पेंस छोड़े गए हैं.

Ranveer Singhbollywood movies
अगला लेख