Begin typing your search...

Dhurandhar Movie के Shararat Song पर Anjali Arora का Hot डांस वीडियो हो जमकर वायरल, फैंस बोले- जबरदस्त; Ayesha Khan ने भी किया कमेंट

डायरेक्टर आदित्य धर की सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ के 'शरारत' गाने पर सोशल मीडिया स्टार Anjali Arora का डांस वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस रील को अब तक 67 लाख से ज्यादा व्यूज़ और 3 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस आयशा खान ने भी दिल और फायर इमोजी के साथ कमेंट कर रिएक्शन दिया है. ‘कच्चा बादाम गर्ल’ के नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा एक बार फिर साबित कर रही हैं कि सोशल मीडिया पर उनका क्रेज बरकरार है और हर ट्रेंड में वह सबसे आगे रहती हैं.

Dhurandhar Movie के Shararat Song पर Anjali Arora का Hot डांस वीडियो हो जमकर वायरल, फैंस बोले- जबरदस्त; Ayesha Khan ने भी किया कमेंट
X
( Image Source:  instagram/anjimaxuofficially/ayeshaakhan_official )

Anjali Arora Hot Reel, Viral Video, Ayesha Khan Comment: आदित्य धर की निर्देशित मूवी 'धुरंधर' इस समय सिनेमाघरों में छाई हुई है. संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने अब तक 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. फिल्म को लेकर दर्शकों का फीडबैक भी जबरदस्त रहा है. धुरंधर के गाने भी लोगों की जुंबा पर छाया हुआ है. चाहे वह टाइटल ट्रैक हो या फिर Fa9la.. लोग जमकर रील बना रहे हैं. ऐसे में 'कच्चा बादाम गर्ल' के नाम से मशहूर सोशल मीडिया सनसनी और अभिनेत्री अंजलि अरोड़ा भी कहां पीछे रहने वाली थीं. उन्होंने भी इस मूवी के Shararat Song पर रील बना डाली, जो जमकर वायरल हो रही.

Anjali Arora ने इंस्टाग्राम पर इस रील को 14 दिसंबर को पोस्ट किया, जिसे अब तक 6.7 मिलियन यानी 67 लाख व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 3 लाख 21 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किया है. 'शरारत' गाने में डांस करने वालीं आयशा खान भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाईं.

Ayesha Khan ने Anjali Arora की रील पर कमेंट करते हुए लिखा- Ayeee

Ayesha Khan ने Anjali Arora की रील पर कमेंट करते हुए लिखा- Ayeee. इसके साथ ही उन्होंने दिल और फायर की इमोजी भी पोस्ट किया. आयशा के इंस्टाग्राम पर 5.9 मिलियन यानी 59 लाख फॉलोअर्स हैं. वे कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' में भी नजर आईं थीं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

Fans बोले- Aflatoon Ho AAP

Anjali Arora के रील पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- Aflatoon Ho AAP. दूसरे ने कहा- प्यारी. तीसरे ने लिखा- So pretty. चौथे ने कहा- Zabardastttt. पांचवें ने लिखा- Looking so Gorgeous Dear. छठे ने कहा - Instagram Anjali bina adhura hai,

कौन हैं अंजलि अरोड़ा? (Who is Anjali Arora)

अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं. कम समय में उन्होंने इंस्टाग्राम रील्स और शॉर्ट वीडियो के ज़रिए जबरदस्त पहचान बनाई और आज वे एक पॉपुलर डिजिटल इन्फ्लुएंसर, मॉडल और एंटरटेनर के तौर पर जानी जाती हैं. अंजलि अरोड़ा को असली लोकप्रियता 2022 में ‘कच्चा बादाम’ गाने पर बने उनके वायरल रील से मिली. यह वीडियो देश-विदेश में वायरल हुआ और रातों-रात वे इंटरनेट सेंसेशन बन गईं.

इंस्टाग्राम पर 13.1 मिलियन फॉलोअर्स

इंस्टाग्राम पर अंजलि अरोड़ा के 13.1 मिलियन यानी 1 करोड़ 31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. डांस, फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियो उनकी पहचान हैं. युवाओं के बीच अंजलि का खासा क्रेज है. वायरल फेम के बाद अंजलि ने कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘Lock Upp’ में हिस्सा लिया. इस शो ने उन्हें टीवी ऑडियंस के बीच भी पहचान दिलाई और उनका पर्सनैलिटी ग्राफ चर्चा में रहा.

म्यूजिक वीडियो और मॉडलिंग

कई पंजाबी और हिंदी म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा, वह ब्रांड प्रमोशन और फैशन शूट्स का भी हिस्सा रहीं. इवेंट्स और पब्लिक अपीयरेंस में भी उनकी डिमांड रहती है.

विवादों से भी रहा नाता

लोकप्रियता के साथ अंजलि अरोड़ा कई बार वायरल विवादों और अफवाहों में भी रहीं, जिन पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी और लीगल कदम भी उठाए. अंजलि रील कल्चर से निकली नई-एज सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपनी ताकत बनाया. आज वे सोशल मीडिया, म्यूजिक इंडस्ट्री और टीवी – तीनों जगह अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं.

bollywoodbollywood moviesViral Video
अगला लेख