'मैच तो क्लीयर हुआ, इसे भी कर दो', पैसा ही... फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल को लेकर सोशल मीडिया में क्या चल रहा है?
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर फिल्म अबीर गुलाल इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद बैन की गई इस फिल्म को लेकर अफवाह उड़ रही थी कि यह 26 सितंबर को भारत में रिलीज होगी. लेकिन PIB ने साफ कर दिया है कि फिल्म को किसी तरह की मंजूरी नहीं मिली है और यह भारत में रिलीज नहीं होगी. इसी के साथ आइए जानते है सोशल मीडिया में क्या चल रहा है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल को लेकर भारी हंगामा मचा हुआ है. बॉलीवुड में धमाकेदार कमबैक करने वाले फवाद खान और वाणी कपूर की जोड़ी को लेकर फैंस और फिल्म प्रेमी लंबे समय से उत्साहित थे. लेकिन अचानक से अबीर गुलाल को लेकर अफवाहों का जाल बिछ गया. मीडिया में दावा किया जा रहा था कि फिल्म 26 सितंबर 2025 को भारत में रिलीज होगी, ऐसा दावा किया जा रहा है हालांकि इस खबर की पुष्टी अभी तक नहीं हो पाई है. जैसे ही यह खबर फैली तो सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच विवाद बढ़ गया.
फिल्म अबीर गुलाल को पहले पहलगाम आतंकी हमले के बाद बैन किया गया था. लंबे इंतजार और विवाद के बाद फिल्म 12 सितंबर को भारत के अलावा अन्य देशों में रिलीज़ हुई थी. लेकिन भारत में रिलीज़ को लेकर अफवाहें लगातार फैल रही थीं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स और फिल्म वेबसाइट्स ने दावा किया कि फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी.
इसी बीच प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने फटाक से इस अफवाह को खारिज कर दिया. PIB के ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म (पूर्व ट्विटर) पर साफ लिखा गया कि यह दावा पूरी तरह फर्जी है. फिल्म को भारत में किसी तरह का सर्टिफिकेशन या क्लीयरेंस नहीं मिला है, इसलिए इसे यहां रिलीज़ नहीं किया जा सकता. इस कड़ी अब आइए जानते हैं कि फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल पर सोशल मीडिया में क्या चल रहा है और यूजर्स का क्या कहना है.
फिल्म अबीर गुलाल पर क्या बोले यूजर्स?
Kranti Kumar नाम के यूजर ने लिखा कि, 140 करोड़ की आबादी में बॉलीवुड वालों को एक भी भारतीय कलाकार नही मिला, अबीर गुलाल फ़िल्म में लीड रोल के लिए पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को क्यों लिया गया? एक तो बॉलीवुड वाले कभी OBC SC और आदिवासी समाज के लोगों को फिल्मों में मौका नही देते हैं. मौका देंगे तो दबा कुचला मार खाने वाला दलित आदिवासी कैरेक्टर गढ़ेंगे. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री हमेशा पाकिस्तानी कलाकारों के प्रति सॉफ्ट कार्नर रखती है. क्या पाकिस्तान का काला पैसा दुबई के रास्ते हिन्दी फिल्मों में लगाया जाता है ? भारत सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए. रही बात अबीर गुलाल फ़िल्म की तो फ़िल्म बनकर तैयार है, 9 मई की रिलीज डेट है. भारत सरकार इस फ़िल्म पर बैन लगाए. 26 बेगुनाहों की जान गई है, राष्ट्र से बड़ा कुछ नही हो सकता.
rahul verma नाम के एक यूजर ने लिखा कि, Pakistani एक्टर फवाद खान को लगभग-2 सभी जानते होंगे, उनकी और एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल फिर से सुर्खियों में आ गई है, यह फिल्म 12 Sep को भारत में छोड़कर दुनिया भर में रिलीज हो गई है, लेकिन हाल ही में खबर ये आई है कि यह फिल्म 26 Sep को भारत में भी रिलीज होगी, अब इस पर प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) इस खबर को खारिज कर दिया है. प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) ने साफ-साफ शब्दों में कह दिया है कि यह फिल्म कभी भी भारत में रिलीज नहीं होगी.
Akhilesh Sharma नाम के एक यूजर ने लिखा कि, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फ़िल्म अबीर गुलाल भारत में रिलीज़ नहीं होगी. मीडिया के एक हिस्से ने दावा किया था कि फ़िल्म 26 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है. पहलगाम हमले के बाद इस फ़िल्म की रिलीज़ टल गई थी. अमीश देवगन नाम के एक यूजर ने लिखा कि, "सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' को भारत में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
फिल्म हो लेकर यूजर ने इंडिया पाक मैच पर कही ये बात
patient_indian नाम के एक यूजर ने लिखा कि, मैच क्लियर किया उसको भी कर दो, रेवेन्यू आएगा. पैसा ही पैसा है! भिखारी! तो एक ने लिखा कि, इस फिल्म को आसान निशाना बना लिया गया है क्योंकि इसमें कोई बीजेपी का नेपो किड शामिल नहीं है… लेकिन ज़रा सोचिए, अगर यही मामला किसी क्रिकेट मैच का होता और उसमें कोई बीजेपी का नेपो किड जुड़ा होता, तो क्या सब कुछ ‘फेयर’ नहीं दिखा दिया जाता? क्यों हमेशा दोहरा मापदंड अपनाया जाता है?