फरहान अख्तर ने अनाउंस की नई फिल्म '120 बहादुर', फैंस हुए एक्साइटेड
फरहान इसके जरिए मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी को सभी के बीच लाने की तैयारियों में जुट गए हैं।

फरहान अख्तर की फिल्मों की कहानी हमेशा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। ‘भाग मिल्खा भाग’ में रियल लाइफ स्टोरी दिखाने के बाद वह एक बार फिर सच्ची घटना पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर ‘120 बहादुर’ नाम की फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है। फरहान इसके जरिए मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी को सभी के बीच लाने की तैयारियों में जुट गए हैं।
पहला मोशन पोस्टर आया सामने
‘120 बहादुर’ का पहला मोशन पोस्टर फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस पर पर लिखा है, 'वह तीन हजार थे और हम 120 बहादुर।' फिल्म में फरहान मेजर शैतान सिंह का किरदार निभाने वाले हैं। पोस्टर पर बंदूक पकड़े एक जवान की तस्वीर लगाई गई है लेकिन उसका चेहरा नहीं दिखाया गया है। 4 सितंबर से ‘120 बहादुर’ का पहला शूटिंग शेड्यूल शुरू होने जा रहा है। इसकी शूटिंग फिलहाल लद्दाख में शुरू की गई है।
फरहान अख्तर ने की ‘120 बहादुर’ की अनाउंसमेंट
‘120 बहादुर’ के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए फरहान ने कैप्शन दिया, 'मेरे लिए यह एक बड़े ही गौरव और सम्मान की बात है कि मैं आपको आदरणीय परम वीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह भाटी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी पेश कर रहा हूं। 18 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई प्रसिद्ध रेजांग ला की लड़ाई, यह हमारे वीर सैनिकों की अद्वितीय वीरता, अदम्य साहस और नि:स्वार्थता की कहानी है। हम अत्यंत आभारी हैं कि इस अद्भुत वीरता की गाथा को पर्दे पर लाने में हमें भारतीय सेना का समर्थन और पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।'
लोगों के आए कमेंट्स
फिल्म को लेकर उम्मीद की जा रही है कि फरहान इस कहानी के जरिए भारत के सशस्त्र बलों द्वारा दिए गए बलिदानों पर भी रोशनी डालेंगे। इस फिल्म को रजनीश घई डायरेक्टर कर रहे हैं। ‘120 बहादुर’ की अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं, रणवीर सिंह ने भी अपने कमेंट के जरिए फिल्म को लेकर अपना जोश जाहिर किया है। फरहान की पत्नी शिबानी ने भी कमेंट के जरिए टीम को बधाई दी है। जोया अख्तर समेत कई सितारों ने फरहान की इस फिल्म के लिए उन्हें गुड लक कहा है।