Begin typing your search...

'Devara: Part 1' के प्री-रिलीज़ इवेंट के कैंसिल होने से भड़के फैंस, एक्टर ने कहा - आपकी निराशा समझ सकता हूं

रविवार शाम हैदराबाद में 'देवारा: पार्ट 1' के प्री-रिलीज़ इवेंट की सभी तैयारी हो चुकी थी. लेकिन भारी संख्या में फैंस के चलते इवेंट को रद्द करना पड़ा जिसके बाद नाराज फैंस ने इवेंट प्लेस पर जमकर तोड़फोड़ की. हालांकि बाद में जूनियर एनटीआर ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया और कहा कि आपसे भी बड़ा मेरा दर्द है.

Devara: Part 1 के प्री-रिलीज़ इवेंट के कैंसिल होने से भड़के फैंस, एक्टर ने कहा - आपकी निराशा समझ सकता हूं
X
Image Source X Handle
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Published on: 23 Sept 2024 8:05 PM

रविवार शाम हैदराबाद के नोवोटेल में 'देवारा: पार्ट 1' (Devara: Part 1) के प्री-रिलीज़ इवेंट के लिए मंच तैयार किया गया था. जहां गेस्ट के तौर पर निर्देशक कोराताला शिवा, एक्टर जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर, और निर्माता नागा वामसी शामिल होने वाले थे. लेकिन कुछ ही घंटों में सब कुछ बिगड़ गया और कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. जिससे इंतजार कर रहे फैंस काफी निराश हुए.

एक एक्स यूजर ने अपने अकाउंट पर इवेंट का वीडियो शेयर किया है. जिसमें फैंस तादात में दिखाई दे रहे हैं. उस यूजर ने दावा किया है कि रात 8 बजे इवेंट प्लेस क्षमता से अधिक लोगों से भर गया था और इस वजह से इवेंट रद्द कर दिया गया. एक अन्य ने लिखा कि एक घंटे पहले इवेंट रद्द होने के बावजूद,फैंस अभी भी इवेंट प्लेस से बाहर नहीं गए हैं क्योंकि उन्हें जूनियर एनटीआर की एक झलक देखने की उम्मीद थी.

मैं आपकी निराशा समझता हूं

हालांकि निर्माताओं द्वारा एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में जूनियर एनटीआर ने पने निराश हुए फैंस को संबोधित किया है.एनटीआर ने कहा, 'मुझे गहरा दुख है कि 'देवारा' का इवेंट रद्द कर दिया गया खासकर सुरक्षा कारणों से. उन्होंने आगे कहा, 'मैं खुद इवेंट में अपने फैंस मिलना चाहता था और उनके साथ समय बिताना चाहता था लेकिन सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं हो पाया. उन्होंने कहा, 'मैं आपकी निराशा समझता हूं. मेरा दर्द आपसे भी ज्यादा है. मेरी राय में, कार्यक्रम रद्द होने के लिए निर्माताओं या आयोजकों को दोषी ठहराना गलत है..'



फैंस ने की तोड़फोड़

बता दें कि साउथ में जूनियर एनटीआर की फैंस फॉलोविंग लाखों में है. जब बात 'देवारा' के इवेंट की आई तो भारी संख्या में फैंस उन्हें वहां देखने के लिए पहुंच गए. हालांकि जब ज्यादा संख्या में फैंस को देखकर इवेंट रद्द किया गया तो फैंस में आक्रोश हो गया और उन्होंने वहां पर जमकर तोड़फोड़ कर डाली. कोराताला शिवा की निर्देशित, 'देवारा: भाग 1' में जहान्वी कपूर और सैफ अली खान अहम भूमिकाओं में हैं. हाल ही में फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया जो दर्शकों को बेहद पसंद आया. बता दें यह फिल्म इस फिल्म का पहला भाग 27 सितंबर को हिंदी समेत 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.Fans angry over cancellation of pre-release event of 'Devara: Part 1', actor said - I can understand your disappointment.

अगला लेख