कैंसर की पॉजिटिव रिपोर्ट देखते ही Hina Khan ने मंगाया था फालूदा, कहा- मुझे अपनी केयर करने वालों का ख्याल था
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में एक रियलिटी शो में बताया कि कैसे उन्हें जब कैंसर का पता चला तब उन्होंने तनाव लेने के बाजए फालूदा आर्डर कर के खाया था. सिर्फ इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने यह भी शेयर किया कि वह ऐसे समय में पॉजिटिव रहकर अपनी केयर करने वालों का भी ख्याल रखती है.

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही खुलासा किया है कि कैसे वह अपने परिवार के साथ डिनर एंजॉय कर रही थी और उन्हें अपने मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट से हैरान रह गई थी. इंडियाज़ बेस्ट डांसर वर्सेज 'सुपर डांसर' के सेट पर एक स्पेशल गेस्ट के रूप में अपनी अपीयरेंस के दौरान, हिना ने उस रात को याद किया जब उन्हें अपने थर्ड स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला. सोनी टीवी के शो को हर्ष लिंबाचिया होस्ट करते हैं. डांस रियलिटी शो में मलायका अरोड़ा, गीता कपूर और रेमो डिसूजा भी हैं.
शो के दौरान हिना ने कहा, 'जिस रात मुझे पता चला, जब मैं डिनर कर रही थी तो मेरा पार्टनर घर आया. डिनर खत्म करने के बाद, उन्होंने मुझे बताया कि रिजल्ट पॉजिटिव थे, और उनके गाल पर आंसू छलक पड़े. इसने मुझे बहुत प्रभावित किया; 10 मिनट तक मैं चुप रही.' उन्होंने आगे कहा, 'डायग्नोसिस होने से ठीक पहले, मैंने अपने भाई के साथ फालूदा ऑर्डर किया था. जब डिलीवरी के लिए घंटी बजी तो ऐसा लगा जैसे घर में मीठा आया है. वो फालूदा मेरे लिए टर्निंग पॉइंट बन गया. निराशा के बजाय मैंने पॉजिटिव रहने का फैसला किया. हमने साथ में फालूदा खाया और फिर सो गए.'
अपनी स्माइल से सब बदल दिया
ट्रीटमेंट के दौरान, हिना ने उनकी केयर करने वालों के महत्व को समझा, जैसा कि वह कहती है, 'मुझे एहसास हुआ कि केयर करने वालों को हमसे ज्यादा परेशानी होती है. मैंने यह सुनिश्चित किया कि घर का माहौल हमेशा पॉजिटिव रहे. मैंने कभी भी एक मरीज़ की तरह व्यवहार नहीं किया और मैं एक नार्मल पर्सन की तरह रह रही हूं.' हिना ने यह भी खुलासा किया कि उनकी सर्जरी, जिसमें 8 घंटे लगने की उम्मीद थी, लेकिन सर्जरी 15 घंटे तक बढ़ गई और होश में आने के बाद मेरा पहला ख्याल मेरी केयर करने वालों के बारे में था. हिना ने शेयर किया, 'जब वे मुझे ओटी से बाहर ले गए, तो हर कोई गेट पर खड़ा था. मैंने उन्हें देखकर मुस्कुराया, उनका हाथ पकड़ा और उस मुस्कान ने सब कुछ बदल दिया.' हिना ने 'कसौटी जिंदगी की' (2018-2019) और 'नागिन 5' (2020) जैसे पॉपुलर हिंदी टीवी शो में काम किया है. हिना आखिरी बार गिप्पी ग्रेवाल स्टारर पंजाबी कॉमेडी फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा' में नजर आई थीं.