Alia Bhatt फुर्सत के पल निकालकर मना रही हैं थाईलैंड में वेकेशन, एक्ट्रेस ने शेयर की बीच से खूबसूरत तस्वीरें
आलिया ने कई बीच से तस्वीरें जारी की हैं. शुरुआती फ्रेम में आलिया एक प्यारी सी मुस्कान के साथ नेवी ब्लू स्विमसूट पहनकर पानी में डुबकी लगाती है. अपने स्पोर्टी साइड को अपनाते हुए एक्ट्रेस ने एक इंट्रेस्टिंग स्पीडबोट की सवारी करती दिखाई दे रही है.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की थाईलैंड की फैमिली वेकेशन ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है. इन दिनों एक्ट्रेस काम से फुर्सत के पल निकालकर थाईलैंड के बीच में स्विमिंग और स्पीडबोट का आनंद ले रही है. अपने वेकेशन की कुछ खास तस्वीरें आलिया ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. जिसके कैप्शन में लिखा, 'अगर आपने समुद्र तट की तस्वीर पोस्ट नहीं की, तो क्या आप छुट्टियों पर भी गए? @anithailand यादों के लिए धन्यवाद... और टैन.'
आलिया ने कई बीच से तस्वीरें जारी की हैं. शुरुआती फ्रेम में आलिया एक प्यारी सी मुस्कान के साथ नेवी ब्लू स्विमसूट पहनकर पानी में डुबकी लगाती है. अपने स्पोर्टी साइड को अपनाते हुए एक्ट्रेस ने एक इंट्रेस्टिंग स्पीडबोट की सवारी करती दिखाई दे रही है. उन्होंने अपनी बहन शाहीन के साथ एक सेल्फी भी शेयर की है. सिर्फ इतना ही नहीं आलिया ने इस वेकेशन में अपनी फिटनेस का भी भरपूर ध्यान रखा और जिम के साथ एक मिरर सेल्फी शेयर की.
फैंस का रिएक्शन
क्यूट आलिया की यह वेकेशन तस्वीरें उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है. जो जमकर उनके कॉमेंट्स सेक्शन में अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा, 'मेरी क्यूटी, तुम बहुत सुंदर हो!.' दूसरे ने लिखा, 'बीच बेबी.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'मैं पूरी तस्वीरों में राहा का इंतजार कर रहा था.' वहीं इससे पहले आलिया मां सोनी राजदान और पति रणबीर कपूर साथ फैमिली वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर चुकी है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, '2025: जहां प्यार ले जाता है और बाकी सब पीछे आ जाता है...!! सभी को हैप्पी न्यू ईयर.'
'लव एंड वॉर' में दिखाई देंगी आलिया
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया को आखिरी बार वसन बाला की जेल थ्रिलर 'जिगरा' में देखा गया. लेकिन यह आलिया के पिछली फिल्मों के मुकाबले थिएटर में दर्शकों को खींच नहीं पाई. अब आलिया अपने पति रणबीर कपूर के साथ संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' में दिखाई देंगी. जिसमें उनके साथ विक्की कौशल भी नजर आएंगे