Begin typing your search...

इम्तियाज अली की फिल्‍म में नजर आ सकते हैं फहाद फासिल

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फहाद और इम्तियाज पिछले कुछ महीनों में कई बार मिले हैं। ऐसे में वे दोनों आगे एक फिल्म में काम कर सकते हैं।

इम्तियाज अली की फिल्‍म में नजर आ सकते हैं फहाद फासिल
X
सागर द्विवेदी
सागर द्विवेदी

Published on: 3 Sept 2024 10:48 PM

मशहूर डायरेक्‍टर इम्तियाज अली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें पत्तों से सजे कागज के टुकड़े पर ‘लैला मजनू’ टाइटल लिखा है। इसके बाद से लोग अनुमान लगा रहे हैं कि इम्तियाज ने अपने अगले प्रोजेक्ट को लॉक कर लिया है और अब खबर है कि इसमें वह फहाद फासिल को लेने वाले हैं।

बॉलीवुड में होगा फहाद का डेब्‍यू

सूत्रों के अनुसार, इम्तियाज अली की अगली फिल्म के साथ बॉलीवुड में फहाद फासिल डेब्यू कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फहाद और इम्तियाज पिछले कुछ महीनों में कई बार मिले हैं। ऐसे में वे दोनों आगे एक फिल्म में काम कर सकते हैं। दोनों पहली बार साथ काम करने के लिए काफी खुश भी हैं। इम्तियाज की सभी फिल्मों की तरह यह फिल्म भी एक प्रेम कहानी होगी।

बना रहे ट्रू लव स्टोरी

जानकारी के अनुसार, इम्तियाज एक ट्रू लव स्टोरी बना रहे हैं जिसके लिए ऐक्ट्रेस की तलाश की जा रही है। वहीं, फहाद को लेकर इम्तियाज को लगता है कि फिल्म के किरदार के लिए फिट बैठते हैं और उनकी कास्टिंग की इस फिल्म में जरूरत है। ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो इम्तियाज की यह फिल्म 2025 के लास्ट तक रिलीज होगी। मेकर्स स्क्रिप्ट को फाइनलाइज्ड कर रहे हैं। इसके बाद फिल्म के गानों और प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू करेंगे। फिल्म का टाइटल अभी तक नहीं डिसाइड हुआ है।

री-रिलीज हुईं कई फिल्में

हाल ही में इम्तियाज अली की फिल्मों को री-रिलीज किया गया। इसमें 'रॉकस्टार', लैला मजनू शामिल हैं। दोनों फिल्मों ने दोबारा सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया। रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी की फिल्म ‘रॉकस्टार’ लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इसे मल्टीप्लेक्स पीवीआर की तरफ से 13 साल बाद सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया था। वहीं, 2018 में आई ‘लैला मजनू’ को भी एक बार फिर रिलीज किया गया था। इस फिल्म को उन्होंने डायरेक्ट नहीं किया थी लेकिन उन्होंने यह फिल्म लिखी और प्रोड्यूस की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई थी लेकिन दोबारा रिलीज होने पर इसने अच्छी कमाई की। फिल्म में कश्मीर के दो प्रेमी कैस और लैला की कहानी दिखाई गई है जो अपने परिवारों के विरोध की वजह से एक नहीं हो पाए थे।

Fahadh FaasilImtiaz Ali
अगला लेख