Begin typing your search...

खुद को पैन इंडिया स्टार नहीं मानते Fahadh Faasil, कहा- 'पुष्पा' ने मेरे लिए कुछ नहीं किया

'पुष्पा 2 द रूल' की सफलता के बीच फहाद फाज़िल का पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर फिर से सामने आ रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 'पुष्पा ने मेरे लिए कुछ नहीं किया.

खुद को पैन इंडिया स्टार नहीं मानते Fahadh Faasil, कहा- पुष्पा ने मेरे लिए कुछ नहीं किया
X
( Image Source:  Instagram : fahadhfasil )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 11 Dec 2024 3:08 PM

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) , रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) और फहाद फाज़िल (Fahadh Faasil) की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' (Pushpa 2 : The Rule) को दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिला और अब यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर के रिकॉर्ड तोड़ रही है. हालांकि क्या आप जानते हैं कि भंवर शेखावत की भूमिका में नजर आए फहाद फाज़िल ने इस साल की शुरुआत में फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि 'पुष्पा' ने उनके लिए कुछ नहीं किया.

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 'पुष्पा: द राइज़' के बाद एक पैन इंडिया स्टार बन गए, तो फहद ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि 'पुष्पा' ने मेरे लिए कुछ किया है. मैंने सुकुमार सर को यह बताया था, मुझे इसे छिपाने की ज़रूरत नहीं है. मैं ईमानदार रहना चाहूंगा.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं यहां अपना काम कर रहा हूं. किसी भी चीज का अनादर नहीं. मुझे नहीं लगता कि 'पुष्पा' के बाद लोग मुझसे जादू की उम्मीद करते हैं. नहीं, यह सुकुमार सर के लिए प्योर कोलैब्रेशन और प्यार है. मेरा स्टफ यहां मलयालम सिनेमा है.'

फहाद को मिला कम स्क्रीन स्पेस

फहाद फाज़िल ने फिल्म में खलनायक एससपी भंवर सिंह शेखावत की भूमिका निभाई. 'पुष्पा 2 द रूल' में एक्टर को पहले पार्ट की तुलना में ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिला. हालांकि उनके फैंस का ऐसा मानना है कि फहाद फाज़िल को कम स्क्रीन स्पेस दिया गया है. एक एक्स यूजर के मुताबिक, 'फहाद फाज़िल 'पुष्पा 2: द रूल' में अपने साइडलाइन रोल से निराशा हुई है. एक लीड कॉम्पिटिटिव होने के बावजूद उनके करैक्टर को बेहद लिमिटेड रखा गया. जिससे वह फ्यूचर में तेलगु फिल्में करने में झिझक रहे हैं.'

'पुष्पा 2' ने तोड़ा रिकॉर्ड

सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2: द रूल' ने दुनिया भर में 294 करोड़ की कमाई की और छह दिनों के अंदर यह अब दुनिया भर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज़ भारतीय फिल्म बन गई है. फिल्म में रश्मिका श्रीवल्ली और अल्लू अर्जुन पुष्पा राज की भूमिका को दोहराते नजर आ रहे हैं. वर्ल्डवाइड में 1000 करोड़ का कलेक्शन कर के 'पुष्पा 2' ने जवान और पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

अगला लेख