Begin typing your search...

60 करोड़ की धोखाधड़ी केस में बिपाशा बासु, नेहा धूपिया और एकता कपूर को EWO की नोटिस, होगी पूछताछ

पुलिस पहले ही राज कुंद्रा से पूछताछ कर चुकी है. पूछताछ के दौरान राज ने कहा कि रकम का कुछ हिस्सा उन्होंने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को फीस के तौर पर दिया था. अब इसी दावे की सच्चाई जानने के लिए बिपाशा, नेहा और एकता कपूर से सवाल-जवाब होंगे.

60 करोड़ की धोखाधड़ी केस में बिपाशा बासु, नेहा धूपिया और एकता कपूर को EWO की नोटिस, होगी पूछताछ
X
( Image Source:  Instagram : bipashabasu, ektarkapoor )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 18 Sept 2025 3:27 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर चल रहे 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के केस में एक नया मोड़ सामने आया है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) इस मामले की जांच कर रही है और अब उनकी नज़र सिर्फ शिल्पा और राज तक सीमित नहीं है. खबर है कि जांच एजेंसी अब बॉलीवुड की तीन और बड़ी हस्तियों बिपाशा बासु, नेहा धूपिया और एकता कपूर से भी पूछताछ करने की तैयारी में है. जल्द ही इन तीनों को नोटिस भेजा जाएगा. नोटिस में उनसे यह पूछा जाएगा कि उन्हें राज कुंद्रा की कंपनी से कितने पैसे मिले और किस तरह मिले.

दरअसल, पुलिस यह समझना चाहती है कि पैसों का लेन-देन किस तरीके से हुआ और क्या ये रकम सही जगह पर इस्तेमाल की गई या नहीं. कारोबारी दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने मिलकर उन्हें 60 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया. उनका कहना है कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने बिजनेस एक्सपेंशन के नाम पर राज कुंद्रा को बड़ी रकम दी थी. लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि यह पैसा बिजनेस में लगाने के बजाय कपल ने अपने निजी खर्चों में इस्तेमाल कर लिया.

ईओडब्ल्यू की जांच

इस मामले में पुलिस पहले ही राज कुंद्रा से पूछताछ कर चुकी है. पूछताछ के दौरान राज ने कहा कि रकम का कुछ हिस्सा उन्होंने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को फीस के तौर पर दिया था. अब इसी दावे की सच्चाई जानने के लिए बिपाशा, नेहा और एकता कपूर से सवाल-जवाब होंगे. जांच में अब तक ईओडब्ल्यू को लगभग 25 करोड़ रुपये के सीधे ट्रांसफर का सबूत मिला है. नोटबंदी के दौरान कंपनी को नकदी की भारी कमी का सामना करना पड़ा था. उसी समय कुछ संदिग्ध लेन-देन दर्ज किए गए थे। पुलिस का मानना है कि इन ट्रांजेक्शन्स के ज़रिए पैसे को इधर-उधर किया गया.

'बेस्ट डील टीवी' पर जांच का फोकस

राज कुंद्रा की कंपनी 'बेस्ट डील टीवी' इस पूरे मामले का केंद्र बनी हुई है. पुलिस जानना चाहती है कि इस कंपनी के नाम पर जमा हुआ पैसा आखिर कहां गया और इसका सही इस्तेमाल हुआ भी या नहीं. पूछताछ में राज कुंद्रा से जब यह सवाल किया गया कि कंपनी के लिए बनाए गए 'बेस्ट डील' वीडियो कहां हैं, तो उन्होंने दावा किया कि वे वीडियो पहले ही मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल को सौंप दिए गए हैं. लेकिन अधिकारियों का मानना है कि उन वीडियो की दोबारा जांच ज़रूरी है, इसलिए उन्हें फिर से कब्जे में लिया जाएगा.

bollywood
अगला लेख