'ग्लैमर वर्ल्ड में नहीं है डस्की स्किन..' Kangana Ranaut ने की महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा की तारीफ
कंगना रनौत ने शोबिज में वाइट स्किन के जुनून की आलोचना की और कहा कि सभी भारतीय एक्ट्रेस आजकल गोरी महिलाओं की तरह 'पीली' दिखती हैं. वहीं एक्ट्रेस ने महाकुंभ 2025 में वायरल हुई मोनालिसा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज के साथ ग्लैमर वर्ल्ड में यंग एक्ट्रेस डस्की स्किन के साथ नहीं दिखाई देती है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बताया कि शोबिज में शायद ही कोई 'सांवली, सांवली' भारतीय महिला कलाकार हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर महाकुंभ गर्ल मोनालिसा पर अपने विचार शेयर किए, जो अपने लुक के लिए वायरल हो गई हैं. कंगना ने कहा कि जिस तरह से तस्वीरों के लिए लड़की को परेशान किया जा रहा है, उससे वह निराश हैं और यह सोचने से खुद को रोक नहीं पा रही हैं कि आज इंडस्ट्री में किसी भी यंग एक्ट्रेस का रंग सांवला क्यों नहीं है.?
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कंगना ने मोनालिसा की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'यह युवा लड़की मोनालिसा अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए इंटरनेट सनसनी बन गई है, जितना मैं तस्वीरों और इंटरव्यू के लिए उसे परेशान करने वाले लोगों से नफरत करती हूं, मैं मदद नहीं कर सकती, लेकिन सोचती हूं कि ऐसा करें..क्या अब ग्लैमर वर्ल्ड में डार्क स्किन टोन वाली कई भारतीय महिला मौजूद है? क्या लोग यंग एक्ट्रेस को उसी तरह पसंद करते है जैसे वे अनु अग्रवाल, काजोल, बिपाशा, दीपिका या रानी मुखर्जी को करते थे?.'
मोनालिसा की तरह क्यों नहीं पहचानते?
उन्होंने आगे कहा, 'सभी एक्ट्रेस एक गोरी महिला की तरह पीली क्यों दिखती हैं, जिनमें वो भी शामिल हैं जो जवानी के दिनों में डार्क थीं? लोग नए लोगों को मोनालिसा की तरह क्यों नहीं पहचानते? शायद बहुत अधिक लेजर और ग्लूटाथियोन इंजेक्शन की वजह से?.' इस बीच, कंगना को आखिरी बार इमरजेंसी में देखा गया था, जिसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया था. उन्होंने बायोपिक पर बेस्ड राजनीतिक थ्रिलर में दिवंगत पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई, जिसमें उनके कार्यकाल के अंतिम कुछ सालों का डिटेल दिया गया है, जिसमें आपातकाल और ऑपरेशन ब्लूस्टार दिखाया गया है. यह फ़िल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, लेकिन इसे मिली-जुली से नेगेटिव रिव्यू मिली और बॉक्स ऑफ़िस पर इसका प्रदर्शन ख़राब रहा.
कौन है मोनालिसा
इंदौर की एक माला बेचने वाली मोनालिसा भोंसले उस वक्त रातों-रात सनसनी बन गई जब वह माला बेचने के लिए महाकुंभ 2025 में पहुंची। जहां उनकी कथई आंखों ने हर किसी दीवाना बना दिया और इस तरह से वह सोशल मीडिया पर छा गई. हालांकि इससे उन्हें तकलीफ बहुत जब उन्हें पुरुषों द्वारा उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. हर कोई उन्हें सेल्फी लेने के लिए परेशान करता रहता. जिसकी वजह से उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें इंदौर वापस भेज दिया.