Akshra Singh की आवाज में धमाकेदार एंथम बना 'Faraari' सॉन्ग, Urvashi Rautela ने डांस फ्लोर पर लगाई आग
अक्षरा सिंह की आवाज में एक नया भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हो गया है. जिसमें उनके साथ राजा हसन और तनिष्क बागची की आवाज भी शामिल है. वहीं इस वीडियो में उर्वशी रौतेला और कोरियोग्राफर सनम जौहर नजर आ रहे हैं. यह गाना जैकी भगनानी के जस्ट म्यूजिक प्रोडक्शन के बैनर तले बनकर तैयार हुआ है.

साउथ से 'दबिडी-दबिडी' के बाद उर्वशी रतौला भोजपुरी सॉन्ग में अपने डांस मूव्स से आग लगा रही है. हाल ही में उनका 'फरारी' सॉन्ग रिलीज हुआ है. जिसमें उर्वशी और डांसर सनम जौहर नजर आ रहे हैं.
अक्षरा ने मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची और सिंगर राजा हसन के साथ मिलकर 'फरारी' गाना गाया है, जो एक धमाकेदार एंथम बन गया है और सभी के बीच हिट हो गया है. इस गाने को अब तक 30 लाख लोग देख चुके हैं और यह यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है.
गाने में लगे चार चांद
जैकी भगनानी के 'जस्ट म्यूजिक' प्रोडक्शन के बैनर तले बने इस सॉन्ग में जहां अक्षरा सिंह की दमदार आवाज ने एक बार फिर अपने फैंस के दिलों पर जादू चलाया है. वहीं डांसर और कोरियोग्रापर सनम जौहर और उर्वशी के डांस मूव्स ने गाने को और भी ज्यादा दमदार बना दिया है. इस वीडियो सॉन्ग को राहुल शेट्टी ने कोरियोग्राफ किया है. गाने की खासियत ये है कि गाने का म्यूजिक और लिरिक्स तनिष्क बागची और वायु ने मिलकर तैयार किया है. अक्षरा सिंह, राजा हसन और तनिष्क बागची की आवाज ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं.
फैंस का रिएक्शन
इस सॉन्ग पर फैंस का रिएक्शन भी सामने आया है. एक वीडियो सॉन्ग के कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'बिना ऑटो ट्यून वाला पहला भोजपुरी गाना. बदलाव लाने के लिए अक्षरा सिंह को बहुत-बहुत धन्यवाद. एक एक्ट्रेस और सिंगर के रूप में आप हमेशा प्रभावशाली रहती हैं.' दूसरे ने लिखा, 'मनमोहक अक्षरा, सभी भोजपुरी दर्शकों को आप पर गर्व है, यकीन नहीं हो रहा कि यह हमारी शेरनी है.' एक अन्य ने लिखा, 'यार मेने पहली बार भोजपुरी गाना इतना अच्छा सुना है लव यू भाई.'