Begin typing your search...

दुबई इवेंट में Shahrukh Khan ने दिया मैरिज प्रपोज़ल, फैन की डिमांड सुनकर उड़ गए थे किंग खान के होश

शाहरुख के फैन पेज पर इवेंट की कई वीडियो सामने आई है. जिसमें किंग खान अपनी कई फिल्मों के डायलॉग दोहराते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान इवेंट से कुछ फैंस मोमेंट्स सामने आए है. जिसमें उनके फैंस उनपर प्यार बरसा रहे हैं. वहीं किंग खान ने भी अपने फैंस को मजेदार जवाब देते हुए इवेंट का समां बांध दिया.

दुबई इवेंट में Shahrukh Khan ने दिया मैरिज प्रपोज़ल, फैन की डिमांड सुनकर उड़ गए थे किंग खान के होश
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 29 Jan 2025 1:43 PM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan), जो इस समय दुबई में हैं, उन्होंने DAMAC प्रॉपर्टीज द्वारा आयोजित एक इवेंट के दौरान अपने फैंस के साथ बातचीत की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किंग खान के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. इवेंट के दौरान शाहरुख ने अपना सिग्नेचर पोज भी दिया और अपनी फिल्मों की डायलॉग दोहराए.

शाहरुख के फैन पेज पर इवेंट की कई वीडियो सामने आई है. जिसमें शाहरुख फिल्म 'देवदास' आइकॉनिक डयलॉग बोलते नजर आ रहे है...बाबू जी ने कहा गांव छोड़ दो...सब ने कहा पारो को छोड़ दो....' हालांकि ये डायलॉग पूरा हुए बिना ही उनका फैन इस डायलॉग को उनके साथ दोहराता रहा और फैन ने चिल्लाते हुए कहा, 'आपसे बहुत प्यार है....जीवन भर का प्यार।' वहीं शाहरुख ने भी जवाब में कहा, 'मैं अभी आपसे बहुत प्यार करता हूं.....डायलॉग तो पूरा बोलने दो.'

मैं आपको छूना चाहता हूं

एक अन्य फैन ने एक्टर के प्रति अपने प्यार का इजहार किया और उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे पता है, मैं भी आपसे प्यार करता हूं. हम इसके बाद शादी कर सकते हैं. फैन ने यह भी कहा, 'मैं आपको छूना चाहता हूं. इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, 'अरे ऐसे थोड़े ना बोलते हैं पब्लिकली 'मैं तुम्हें छूना चाहता हूं,मेरे को भी शर्म आती है. ऐसे थोड़ेना पब्लिकली कोई बोलेगा ऐसे...अभी' हूं मैं यहीं पर हूं मैं, जा नहीं रहा हूं. मैं कुछ समय के लिए यहां हूं, मुझे आप सभी के साथ कुछ समय बिताना है.'

मुझे रात को नींद नहीं आती

एक अन्य वीडियो में शाहरुख ने कहा, 'दुबई और दुबई के लोगों की तरह, मुझे नहीं पता कि यह अच्छी बात है या बुरी, मुझे लगता है कि यह अच्छी बात है, मुझे रात को नींद नहीं आती. वह शहर जो सोता नहीं है. हम सभी काम कर रहे हैं, जो मैं हर समय कर रहा हूं, या एंटरटेन कर रहा हूं, और यही मेरे और दुबई के बीच आम बात है कि हम रात को नहीं सोते हैं.' शाहरुख पिछले कुछ दिनों से दुबई में हैं. हाल ही में उन्होंने दुबई के ग्लोबल विलेज में एक इवेंट में शिरकत की. वहां भी स्टार ने दर्शकों का एंटरटेन किया और उनसे बातचीत की. उन्होंने 'जवान', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'डॉन' और 'जब तक है जान' जैसी अपनी फिल्मों डायलॉग दोहराए.

shah rukh khanbollywood
अगला लेख