Begin typing your search...

Dhanush के साथ कानूनी लड़ाई के बीच डायरेक्टर Vignesh Shivan ने किया अपना एक्स अकाउंट डीएक्टिवेट?

एक कंट्रोवर्सिअल इंटरव्यू के कुछ ही दिनों बाद विग्नेश शिवन ने अपना एक्स अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया। उन्होंने इस कदम को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है.

Dhanush के साथ कानूनी लड़ाई के बीच डायरेक्टर Vignesh Shivan ने किया अपना एक्स अकाउंट डीएक्टिवेट?
X
( Image Source:  Instagram : wikkiofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 1 Dec 2024 12:45 PM

फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन ने कथित तौर पर अपने एक्स अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया है, क्योंकि उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. विग्नेश हाल ही में एक पैन-इंडियन डायरेक्टर्स राउंडटेबल चर्चा- द गैलाटा प्लस मेगा पैन इंडिया डायरेक्टर्स राउंड टेबल 2024 का हिस्सा थे. 123telugu.com के मुताबिक कुछ लोगों ने आलोचना की और वहां उनकी अपीयरेंस पर सवाल भी उठाया.

उनमें से कुछ ने बताया कि उनकी आखिरी फिल्म 'काथुवाकुला रेंदु काधल' (2022), एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट नहीं थी. उनकी आने वाली फिल्म 'लव इंश्योरेंस कंपनी' भी उस कैटेगिरी में फिट नहीं बैठती. शो में गेस्ट की पसंद को लेकर इंटरव्यूवर को भी ट्रोल किया गया है. इंटरव्यू के कुछ दिन बाद ही विग्नेश ने अपना एक्स अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया. उन्होंने इस कदम को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है. हालांकि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भी एक्टिव है. विग्नेश ने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट शेयर किए हैं लेकिन अपने एक्स अकाउंट को डिलीट करने के बारे में को डिलीट करने के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है.

'काथुवाकुला रेंदु काधल' एक तमिल भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो विग्नेश की लिखित और निर्देशित है. इसमें प्रभु, काला मास्टर, रेडिन किंग्सले, लोलू सभा मारन और शिहान हुसैनी के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा और सामंथा रुथ प्रभु शामिल हैं. वहीं 'लव इंश्योरेंस कंपनी' एक उनकी अपकमिंग तमिल भाषा की साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. जिसका निर्देशन भी विग्नेश ने किया है. फिल्म में प्रदीप रंगनाथन, एसजे सूर्या और कृति शेट्टी हैं. यह विनेश की पत्नी, अभिनेता नयनतारा और धनुष के बीच चल रही कानूनी लड़ाई के बीच आया है.

हाल ही में, धनुष ने नयनतारा, विग्नेश, उनके प्रोडक्शन हाउस, राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और दो अन्य के खिलाफ एक सिविल मुकदमा दायर किया. उन्होंने ऐसा अपने नेटफ्लिक्स डॉक्यू-ड्रामा, 'नयनतारा: बियॉन्ड फेयरीटेल' में अपने प्रोडक्शन 'नानम राउडी धान' के तीन सेकंड के फुटेज के इस्तेमाल पर किया था.

अगला लेख