Begin typing your search...

Dil-Luminati Tour: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में धोखाधड़ी के मामले में फैन ने भेजा लीगल नोटिस

दिलजीत दोसांझ सिंगर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन एक्टर भी हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि दिलजीत अब एक ब्रांड बन चुके हैं. उन्होंने दुनिया भर में अपना नाम रोशन किया है. यही कारण है कि उनके शोज कि टिकटें ऑनलाइन आते ही कुछ मिनटों में बिक जाती हैं.

Dil-Luminati Tour: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में धोखाधड़ी के मामले में फैन ने भेजा लीगल नोटिस
X
Instagram- @diljitdosanjh
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 18 Sept 2024 10:05 AM IST

दिलजीत दोसांझ के 'दिल-लुमिनाती टूर' ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. जहां इंटरनेट पर एक ओर टिकट की कीमत को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रिद्धिमा कपूर नाम की एक फैन ने सिंगर को टिकट की कीमतों में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए लिगल नोटिस भेजा है और शो के होस्ट पर कंज्यूमर राइट्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, दिलजीत दोसांझ की दिल्ली बेस्ड फैन रिद्धिमा कपूर ने सिंगर को लिगल नोटिस भेजा है. वह लॉ की स्टूडेंट हैं. उनके नोटिस का विषय था, "दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाती इंडिया टूर के लिए टिकट की कीमतों में हेरफेर, अनुचित व्यापार व्यवहार और टिकटों की स्केलिंग".

नोटिस भेज लगाए धोखाधड़ी के आरोप

अपने नोटिस में उन्होंने कहा कि ''12 सितंबर दोपहर 1 बजे टिकट बुकिंग का समय घोषित करने के बावजूद पास दोपहर 12:59 बजे उपलब्ध कराए गए, जिसके कारण सैकड़ों फैंस ने एक मिनट के भीतर ही टिकट बुक कर लिए. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अर्ली-बर्ड पास का बेनेफिट के लिए खासतौर पर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बनवाया था. हालांकि, उनके खाते से पैसे कटने के बावजूद उन्हें पास नहीं मिल पाए और बाद में पैसे वापस कर दिए गए.

दिल्ली पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट

दिलजीत के कॉन्सर्ट में धोखाधड़ी के खबरे सुनने के बाद दिल्ली पुलिस ने भी लोगों को इसके बारे में आगाह किया. दिल्ली पुलिस ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि, 'गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए गलत लिंक पर पैसे पुसे देकर अपना बैंड ना बजवा लेना.'

अगला लेख