Begin typing your search...

'मेरा मूड सही कर देती है वो', Diljit Dosanjh ने की ड्रामा क्वीन Rakhi Sawant की जमकर तारीफ

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने म्यूज़िक और फिल्मों के साथ-साथ अपनी सादगी और मज़ेदार अंदाज़ के लिए भी जाने जाते हैं. लेकिन इस बार दिलजीत अपने किसी गाने या फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने एक लाइव के दौरान बताया कि राखी सावंत उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं.

मेरा मूड सही कर देती है वो, Diljit Dosanjh ने की ड्रामा क्वीन Rakhi Sawant की जमकर तारीफ
X
( Image Source:  instagram-@diljitdosanjh and @rakhisawant2511 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 Jan 2026 5:54 PM IST

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने बेबाक अंदाज़ और सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जिस शख्स की तारीफ की है, उसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. दिलचस्प बात यह है कि दिलजीत की पसंद में हॉलीवुड की सुपरस्टार Kylie Jenner शामिल हैं. इसलिए ही लोग हैरान हैं.

दरअसल दिलजीत ने खुले मंच पर बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को अपनी फेवरेट बताया. एक लाइव के दौरान उन्होंने कहा कि राखी एक बिंदास इंसान है. इतना ही नहीं, उन्हें लेजेंड भी बताया.

जन्मदिन पर लाइव आए दिलजीत

6 जनवरी को दिलजीत दोसांझ का बर्थडे था. इस मौके पर वह पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर निमरत खैहरा के साथ लाइव नजर आए, जहां दोनों की चटपटी बातों से सभी का दिल जीत लिया और इस दौरान एक्टर ने खुलासा किया कि उन्हें कौन-सी एक्ट्रेस पसंद है.

राखी सावंत को बताया लेजेंड

जब दिलजीत ने फेवरेट एक्ट्रेस का नाम बताने की बात कही, तो निमरत ने भी हामी भर दी. इसके बाद दिलजीत ने हंसते हुए खुलासा किया कि उनकी और निमरत दोनों की फेवरेट एक्ट्रेस राखी सावंत हैं. दिलजीत ने कहा कि राखी सावंत बिंदास हैं, लीजेंड हैं और उनकी पोस्ट्स इतनी एंटरटेनिंग होती हैं कि वह और निमरत एक-दूसरे को अक्सर शेयर करते रहते हैं.

राखी सावंत कर देती हैं मूड सही

निमरत खैहरा ने भी माना कि जब भी उनका मूड खराब होता है, वह राखी सावंत के वीडियो और पोस्ट्स देखकर खुश हो जाती हैं. इस पर दिलजीत ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें यह बात पहले से पता है. इस तरह दिलजीत दोसांझ के जन्मदिन पर हुई यह बातचीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैन्स को भी उनका ये मज़ेदार अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है.

bollywood
अगला लेख