Begin typing your search...

'साला नहीं झुकेगा तो...',दिलजीत दोसांझ ने कंसर्ट में बैन गाने गाकर मचाई धूम, 5 तारा से की शुरुआत

दिलजीत दोसांझ का शनिवार को चंडीगढ़ में एक लाइव कॉन्सर्ट हुआ, जहां भारी संख्या में दर्शक पहुंचे. लोग दोपहर से ही दिलजीत को सुनने के लिए जमा होने लगे थे. कॉन्सर्ट में सिंगर ने वर्ल्ड चेस चैंपियन को बधाई दी और साथ ही पुष्पा 2 का डायलॉग मारा. दिलजीत ने प्रशासन और शो के आयोजन से जुड़े लोगों पर भी सवाल उठाए.

साला नहीं झुकेगा तो...,दिलजीत दोसांझ ने कंसर्ट में बैन गाने गाकर मचाई धूम, 5 तारा से की शुरुआत
X
( Image Source:  Social Media- X- @Gagan4344 )

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का शनिवार को चंडीगढ़ में एक लाइव कॉन्सर्ट हुआ, जहां भारी संख्या में दर्शक पहुंचे. लोग दोपहर से ही दिलजीत को सुनने के लिए जमा होने लगे थे. हालांकि, इस दौरान दिलजीत ने प्रशासन और बाल संरक्षण आयोग की चेतावनियों को नजरअंदाज किया और बैन गाने गाए, जिनमें '5 तारा' और 'पटियाला पैग' शामिल थे.

बाल संरक्षण आयोग ने दिलजीत दोसांझ और उनकी टीम को एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें उन्हें '5 तारा', 'पटियाला पैग' और 'केस' जैसे गाने ना गाने की सलाह दी थी और कहा था कि किसी भी बच्चे को स्टेज पर नहीं बुलाया जाएगा. इसके बावजूद, दिलजीत ने इन गानों को गाया. इस पर बाल आयोग अब दिलजीत को नोटिस जारी करने की योजना बना रहा है.

दिलजीत ने बोला 'पुष्पा' डायलॉग

कॉन्सर्ट में दिलजीत ने जैसे ही स्टेज पर कदम रखा, उन्होंने दर्शकों को पंजाबी कहकर संबोधित किया और साथ ही वर्ल्ड चेस चैंपियन डी मुकेश को बधाई दी. इसके बाद, उन्होंने 'पुष्पा' फिल्म का फेमस डायलॉग 'झुकेगा नहीं साला' बोलते हुए अपनी बात रखी और कहा, "जब साला नहीं झुका तो जीजा कहां झुकेगा."

प्रशासन की व्यवस्था पर कड़ा सवाल

दिलजीत ने प्रशासन और शो के आयोजन से जुड़े लोगों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में जब तक इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार नहीं होगा, वह यहां भविष्य में कोई शो नहीं करेंगे. दिलजीत ने पार्किंग, ट्रैफिक और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन को सलाह दी कि वे तंग करने की बजाय इन सुविधाओं में सुधार करें.

चंडीगढ़ में भविष्य में नहीं करेंगे शो

दिलजीत ने साफ कहा कि चंडीगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति जब तक ठीक नहीं होगी, वह यहां फिर से शो नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, "यदि प्रशासन और मैनेजमेंट ठीक से काम नहीं करेंगे, तो मैं फिर से यहां परफॉर्म नहीं करूंगा." सिंगर ने प्रशासन की तारीफ करने के बजाय उनपर ही सवाल खड़े कर दिए.

अगला लेख