Begin typing your search...

क्या सच में सचिव जी ने रिंकी को Kiss किया, Panchayat season 4 में कहां तक पहुंची इन दोनों की Love Story?

Panchayat Season 4 में सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी ने नया मोड़ लिया है. सातवें एपिसोड में रोमांटिक सीन के दौरान सचिव जी रिंकी को किस करने की कोशिश करते हैं, लेकिन रिंकी मना कर देती है. दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार तो कर दिया है, लेकिन रिश्ता अब भी अधूरा है.

क्या सच में सचिव जी ने रिंकी को Kiss किया, Panchayat season 4 में कहां तक पहुंची इन दोनों की Love Story?
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 27 Jun 2025 1:32 PM

Panchayat Season 4: 24 जून को रिलीज़ हुए पंचायत सीजन 4 ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है. इस सीजन में जहां राजनीति, व्यंग्य और ग्रामीण जीवन की बारीक झलक देखने को मिली, वहीं सचिव जी और रिंकी की अधूरी प्रेम कहानी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. सोशल मीडिया पर सीजन 4 के रील्स, मीम्स और डायलॉग्स की भरमार है. खासकर सचिव और रिंकी की जोड़ी को लेकर.

क्या अब प्रधान जी को सब पता चल गया?

इस सीजन में खास बात ये रही कि प्रधान जी का चुनाव हारना, भूषण की पत्नी का प्रधान बनना और सचिव जी का रिंकी के लिए गांव में रुकना.इन सबने कहानी को और दिलचस्प बना दिया. यूजर्स लगातार ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या प्रधान जी को अब रिंकी और सचिव जी के बीच के रिश्ते का पता चल गया है? क्या सचिव अब भी गांव में रुके रहेंगे या वापस शहर लौट जाएंगे?

सचिव और रिंकी की रोमांटिक केमिस्ट्री

जब सचिव जी विधायक के गांव ज्वालापुर से पिटकर लौटते हैं, उसी रात रिंकी और उनके बीच एक छोटा लेकिन प्यारा रोमांटिक पल आता है. फिर इसके बाद सातवें एपिसोड में जब सचिव मफलर पहन रहे होते हैं, तो रिंकी उन्हें मफलर पहनाना सिखाती है और उसी दौरान सचिव जी किस करने की कोशिश करते हैं, लेकिन रिंकी मुस्कुराकर टाल देती है. वो कहती है, “उस दिन पिट के आए थे, इसलिए कुछ नहीं बोली.” सचिव जी जवाब देते हैं, "तो क्या आज भी पिट के आना चाहिए?" और दोनों हंसते हुए घर चले जाते हैं. इस सीजन में दोनों ने अपने प्यार का इज़हार भी कर दिया है और एक सीन में फकौली बाजार भी साथ जाते नजर आते हैं.

अब क्या होगा? रिंकी के लिए रुकेंगे या छोड़ देंगे गांव?

फिलहाल, सचिव जी पूरी कोशिश में लगे हैं कि रिंकी के ससुर यानी प्रधान जी को इम्प्रेस किया जा सके. लेकिन दूसरी तरफ, भूषण और उसकी नई प्रधान पत्नी का टॉर्चर बढ़ता ही जा रहा है. अब सवाल यही है कि क्या सचिव जी चार महीने और फुलेरा में रिंकी के लिए रुकेंगे, या फिर भूषण की हरकतों से परेशान होकर प्रेम कहानी अधूरी छोड़ देंगे? यूजर्स की डिमांड जोर पकड़ रही है कि अब रिंकी और सचिव जी की शादी दिखा दी जाए. लेकिन मेकर्स ने फिलहाल कहानी को वहीं छोड़ा है, जहां सब कुछ अधूरा-सा लग रहा है. ऐसे में अब सभी की निगाहें सीजन 5 पर टिकी हैं.

रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी पर क्या बोले यूजर्स?

रिंकी और सचिव जी लव स्टोरी पर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं जिसमे एक ने लिखा कि, रिंकी के पापा से जल्दी संपर्क करो, प्रवीन पटेल नाम के एक यूजर्स ने लिखा कि, पूरा जज्बात बदल दिया सचिव ने, तो किसी ने लिखा देख रहा है विनोद, एक ने लिखा कि, ये अशलीलत हमसे सहन नहीं होगी. Always Driven नाम के एक यूजर्स ने लिखा कि, लाइट आ गई थी. तो एक ने लिखा कि रिंकिया के पापा सचिव जी को खोज रहे हैं.

अगला लेख