Palash Muchhal को आया था हार्ट अटैक? हालत स्थिर होने पर डॉक्टर ने दी हेल्थ अपडेट
पिछले कुछ दिनों से स्मृति मंदाना और पलाश मुच्छल की पोस्टपोन शादी सुर्ख़ियों में. यह जोड़ा 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने को तैयार था. लेकिन अचानक स्मृति के पिता की तबियत खराब होने के बाद इस शादी को रोकने का फैसला किया गया. जिसके बाद पलाश को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आई. इस बीच पलाश को भी सीने में दर्द हुआ और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. अब वह ठीक है और उनके डॉक्टर ने उनकी हेल्थ अपडेट दी है.
भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर 2025 को होनी तय थी, लेकिन अचानक शादी टालनी पड़ी. इसका कारण बना स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना का अचानक बीमार पड़ना. शादी वाले दिन ही उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और दिल का दौरा पड़ने जैसे लक्षण दिखे. उन्हें तुरंत महाराष्ट्र के सांगली स्थित सर्वहित अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अच्छी बात यह रही कि इलाज के बाद उनकी हालत जल्दी स्थिर हो गई और 25 नवंबर की सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई. ठीक एक दिन बाद यानी 24 नवंबर को पलाश मुच्छल को भी अचानक सीने में तेज दर्द, बेचैनी और सांस लेने में तकलीफ हुई. उन्हें भी सांगली के ही एसआरवी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरू में सबको लगा कि शायद दिल का दौरा पड़ गया हो, लेकिन डॉक्टरों ने सारी जांच के बाद साफ किया कि यह गंभीर हार्ट अटैक नहीं था.
डॉक्टरों ने क्या बताया?
पलाश का इलाज कर रहे डॉ. दीपेंद्र त्रिपाठी ने बताया, 'पलाश की यह तकलीफ तनाव और चिंता की वजह से हुई है. यह कोई बड़ा हृदय रोग या हार्ट अटैक नहीं है. कुछ ब्लड टेस्ट में तनाव के कारण होने वाले एंजाइम्स थोड़े बढ़े हुए थे, लेकिन ईसीजी और 2डी इको में कोई गंभीर समस्या नहीं दिखी. डॉक्टरों ने तुरंत ऑक्सीजन दी, दवाइयां शुरू कीं और पलाश को सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया. अब उनकी हालत पूरी तरह स्थिर है और बहुत जल्द उन्हें घर भेज दिया जाएगा. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि पूरी तरह ठीक होने और दोबारा ऐसा न हो, इसके लिए कम से कम 3 हफ्ते तक पूरा आराम करना होगा और तनाव से दूर रहना होगा.
क्यों शादी टली?
पलाश की मां ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था कि पलाश और स्मृति के पिता एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. जब स्मृति के पापा को अचानक तकलीफ हुई, तो पलाश ने खुद ही कहा कि जब तक अंकल पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, शादी नहीं होगी. इसलिए दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी को कुछ समय के लिए टाल दिया.
परिवार ने की प्रार्थना करने की अपील
फिलहाल स्मृति मंधाना के पिता घर लौट चुके हैं और ठीक हैं. पलाश मुच्छल भी जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आएंगे. दोनों परिवारों ने फैंस से प्रार्थना करने की अपील की है और कहा है कि जैसे ही दोनों पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे, नई तारीख तय करके शादी धूमधाम से करेंगे. फैंस को बस थोड़ा इंतजार करना होगा, लेकिन सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि दोनों परिवारों के बुजुर्ग अब खतरे से बाहर हैं और जल्द ही सब कुछ पहले जैसा खुशहाल हो जाएगा.





