Begin typing your search...

Bigg Boss 19 : सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #EvictAshnoorKaur, Tanya Mittal को पहुंचाई चोट; भड़के फैंस

'बिग बॉस 19' अपने ग्रैंड फिनाले के पीक पर है. जहां अशनूर कौर, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, शहबाज और फरहाना भट्ट नजर आ रही है. हाल ही में घरवालों के बीच एक टास्क हुआ जिसमें अशनूर के हाथों तान्या को गंभीर चोट पहुंचाई और अपनी इस गलती के लिए तान्या से अशनूर ने माफी तक नहीं मांगी. जिसके बाद बिग बॉस के फैंस काफी नाराज हो गए हैं और अशनूर को घर से बाहर निकालने की बात मांग कर रहे हैं.

Bigg Boss 19 : सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #EvictAshnoorKaur, Tanya Mittal को पहुंचाई चोट; भड़के फैंस
X
( Image Source:  X : @real_khabri_1 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 27 Nov 2025 9:39 AM

'बिग बॉस' 19 में इस हफ्ते पहला फाइनलिस्ट चुना जाएगा. ग्रैंड फिनाले से पहले 'टिकट टू फिनाले' टास्क चल रहा है. इस टास्क में चार लोग आगे बढ़े हैं – गौरव खन्ना, अशनूर कौर, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट. इसी टास्क के दौरान अशनूर कौर और तान्या मित्तल के बीच झगड़ा बहुत बढ़ गया. अशनूर ने गुस्से में आकर तान्या पर लकड़ी का तख्ता फेंक दिया, जिससे तान्या को चोट लगी.

सीजन की शुरुआत से ही इन दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े चल रहे थे, लेकिन इस बार मामला शारीरिक हिंसा तक पहुंच गया. आज के एपिसोड के प्रोमो में साफ दिख रहा है कि अशनूर ने तान्या पर हमला किया और बाद में उसने माफी भी नहीं मांगी. इस घटना का वीडियो देखते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा. सभी अशनूर कौर को शो से तुरंत बाहर करने की मांग कर रहे हैं.

'बिग बॉस' की पुरानी कंटेस्टेंट बंदगी कालरा ने लिखा, 'अगर अशनूर को बाहर नहीं निकाला गया या बड़ी सजा नहीं दी गई, तो ये साफ पक्षपात होगा. तान्या के फैंस इस मुद्दे को बहुत जोर-शोर से उठाएं.'

एक यूजर ने लिखा, 'अशनूर को अभी के अभी घर से निकालो! तान्या को मारने के बाद भी उसके चेहरे पर जरा सा पछतावा नहीं है. उसे शर्म भी नहीं आ रही जो लोग उसका साथ दे रहे हैं, उन्हें भी शर्म आनी चाहिए.'

एक और व्यक्ति ने कहा, 'फरहाना ने सिर्फ प्लेट तोड़ी थी और उसने सबसे माफी मांग-मांग कर रोया था, फिर भी लोग उसे साइको बोलते हैं. लेकिन अशनूर ने तो सच में तान्या को मारा, फिर भी वो ऐसे घूम रही है जैसे कुछ हुआ ही नहीं. लगता है ‘पॉजिटिव’ ग्रुप की वजह से वो टॉप-3 में आसानी से आ जाएगी.' किसी ने लिखा, 'बाहर की दुनिया में ये सीधा क्रिमिनल केस है. अशनूर को बख्शा नहीं जाएगा मामला बहुत बड़ा हो जाएगा.'

एक और कमेंट था, 'ये क्या हो रहा है @HotstarReality@BeingSalmanKhan? अशनूर की हिम्मत कैसे हुई तान्या को मारने की? उसे गुस्से की बहुत बड़ी समस्या है. टीवी वाले सेलेब्रिटी जो उसका सपोर्ट कर रहे हैं, वो अब चुप क्यों हैं?.'

एक ट्वीट में लिखा, 'अशनूर ने जो तख्ती फेंकी, उससे तान्या को गंभीर चोट लग सकती थी. टास्क हारने का गुस्सा उसने इस तरह निकाला. ऐसे व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. अशनूर को जल्द से जल्द घर से बाहर निकालो. अपनी आवाज लगातार उठाते रहो.' कुल मिलाकर इंटरनेट पर सभी लोग एक ही बात कह रहे हैं शारीरिक हिंसा बिल्कुल गलत है और अशनूर कौर को सख्त सजा या बेदखली मिलनी चाहिए.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख