Begin typing your search...

Aryan Khan ने नहीं की The Ba**ds of Bollywood सीरीज डायरेक्ट! जानें क्यों सोशल मीडिया पर हो रही ये चर्चा

आर्यन खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज The Ba**ds of Bollywood को लेकर चर्चा में है. हर कोई इस सीरीज की तारीफ कर रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि शाहरुख के लाडले ने इस शो को डायरेक्ट नहीं किया है.

Aryan Khan ने नहीं की The Ba**ds of Bollywood सीरीज डायरेक्ट! जानें क्यों सोशल मीडिया पर हो रही ये चर्चा
X
( Image Source:  instagram-@netflix_in )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 24 Sept 2025 11:44 AM IST

आर्यन खान का नाम बॉलीवुड में जितना पॉपुलर है, उससे कहीं ज्यादा चर्चा उनकी पहली डेब्यू सीरीज़ The Ba**ds of Bollywood ने हासिल की है, लेकिन अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि आर्यन खान ने डेब्यू सीरीज The Ba**ds of Bollywood डायरेक्ट नहीं की.

लोगों में यह कयास और अफवाहें फैल गई हैं कि कहीं वह सिर्फ नाम के सहारे ही प्रोजेक्ट से जुड़े थे और असली डायरेक्शन किसी और ने की. चलिए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है.

सोशल मीडिया अफवाहों को किया खारिज

जैसे ही आर्यन ने फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, लोग तरह-तरह की बातें करने लगे. कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई कि आर्यन के प्रोजेक्ट में कोई ‘घोस्ट डायरेक्टर’ काम कर रहा था. लेकिन एक्ट्रेस Anya Singh ने यह साफ किया कि यह सिर्फ नए कलाकारों को नीचा दिखाने का तरीका है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा कि 'कई लोग बस किसी को नीचे गिराने का मौका ढूंढते रहते हैं.'

पूरा दिन काम करते थे आर्यन

अन्या सिंह ने बताया कि आर्यन सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक काम करते थे. उनकी एनर्जी कभी खत्म नहीं होती थी. उनके चेहरे पर कभी थकान या उदासी नहीं दिखी. हमेशा मुस्कुराते और पूरी लगन से काम करते थे.

यंग क्रू को बनाया हिस्सा

यह बात हम सभी जानते हैं कि आर्यन ने इस प्रोजेक्ट में बड़े और फेमस नामों पर भरोसा करने की बजाय यंग और नए क्रू के साथ काम किया है. इस पर अन्या ने कहा कि 'यह उनकी सोच और क्रिएटिवी फ्रीडम को दिखाता है. वह एक यंग इंसान हैं, जो अपनी सोच पर डटे रहे. उन्हें पता था कि लोग बातें करेंगे, लेकिन उन्होंने अपने विज़न पर कभी शक नहीं किया. मैं उनके इस रवैये की बहुत कद्र करती हूँ

खान नाम से परे अपनी पहचान

The Ba**ds of Bollywood को Bilal Siddiqui और Manav Chauhan ने मिलकर लिखा है और आर्यन खान ने इसे डायरेक्ट किया है. भले ही उनका खान सरनेम शुरू में लोगों का ध्यान खींचने का कारण बना, अब इस सीरीज को कहानी ने यह साबित कर दिया कि वह किसी से कम नहीं हैं.

shah rukh khan
अगला लेख