Begin typing your search...

लखनऊ के थिएटर में चल रही थी Dhurandhar, अचानक बीजीपी विधायक ने लगा दिया Sanjay Dutt को फोन.....फिर जो हुआ | Video Viral

इस स्पेशल स्क्रीनिंग में सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र के 450 से ज्यादा युवाओं ने फिल्म मुफ्त में देखी. सभी युवा बहुत एक्साइटेड थे क्योंकि यह उनके लिए एक यादगार अनुभव था. लेकिन असली सरप्राइज तो फिल्म खत्म होने के बाद आया. विधायक राजेश्वर सिंह ने बॉलीवुड के संजय दत्त को फोन किया और वीडियो कॉल पर उन्हें सभी दर्शकों से मिलवाया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो गया.

लखनऊ के थिएटर में चल रही थी Dhurandhar, अचानक बीजीपी विधायक ने लगा दिया Sanjay Dutt को फोन.....फिर जो हुआ | Video Viral
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 29 Dec 2025 12:10 PM IST

नया साल आने वाला ऐसे में लोग जश्न मनाने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. वहीं साल के अंत में रिलीज हुई 'धुरंधर' ने सबके छक्के छुड़ा दिए है. वर्ल्डवाइड में 1000 करोड़ का कलेक्शन पार करने के बाद धुरंधर की रफ़्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म के चलते हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: फ़ायर ऐंड ऐश' और कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' रिलीज होने के बाद कमाई के मामले में संघर्ष करती नजर आ रही है.

ऐसे में लखनऊ के एक थिएटर से एक वीडियो वायरल हुआ है जहां एक नेता जी ने फिल्म देखते देखते ही संजय दत्त को वीडियो कॉल लगा दी. लखनऊ के सरोजिनी नगर इलाके के लोगों को एक बहुत बड़ा और खुशी भरा तोहफा मिला. भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' की एक खास स्क्रीनिंग आयोजित की. इसके लिए उन्होंने फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में पूरा सिनेमा हॉल ही बुक कर लिया था. यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसकी कहानी, कलाकारों की शानदार एक्टिंग और संगीत की वजह से लोगों ने इसे बहुत पसंद किया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

संजय दत्त को वीडियो कॉल

इस स्पेशल स्क्रीनिंग में सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र के 450 से ज्यादा युवाओं ने फिल्म मुफ्त में देखी. सभी युवा बहुत एक्साइटेड थे क्योंकि यह उनके लिए एक यादगार अनुभव था. लेकिन असली सरप्राइज तो फिल्म खत्म होने के बाद आया. विधायक राजेश्वर सिंह ने बॉलीवुड के संजय दत्त को फोन किया और वीडियो कॉल पर उन्हें सभी दर्शकों से मिलवाया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म खत्म होने के बाद विधायक जी अपना फोन उठाकर सभी को बताते हैं कि संजय दत्त उनसे बात कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि सभी मिलकर एक्टर को नमस्कार करें. इसके बाद थिएटर में मौजूद सभी लोग अपनी सीटों से खड़े हो गए और एक साथ संजय दत्त को अभिवादन किया. विधायक जी ने संजय दत्त को बताया कि यहां उनके क्षेत्र के युवा मौजूद हैं और सभी उन्हें देखकर बहुत खुश हैं.

ख़ुशी से हो गए पागल

संजय दत्त ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया और अपनी खुशी जाहिर की. जब विधायक जी ने फिल्म में उनके बेहतरीन एक्टिंग की तारीफ की, तो संजय दत्त बहुत खुश हुए और धन्यवाद कहा. कुछ युवाओं ने तो एक्टर को लखनऊ आने का न्योता भी दे दिया. थिएटर में मौजूद भीड़ ने जोर-जोर से नारे लगाए, जैसे 'संजू बाबा जिंदाबाद'. विधायक जी ने आगे कहा, 'आपने फिल्म में बहुत शानदार एक्टिंग की है और बच्चों ने इसे देखकर बहुत मजा लिया.' उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म देखने से युवाओं को समझ आया कि जासूसी का काम कितना मुश्किल और खतरनाक होता है, और खुफिया एजेंसियां गुप्त मिशनों में कितनी मेहनत करती हैं.

विधायक से लखनऊ आने का किया वादा

विधायक ने संजय दत्त के भारतीय सिनेमा में लंबे योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि 40 साल से ज्यादा समय से वे दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं और जल्द ही लखनऊ आने का वादा किया है. बता दें कि फिल्म में संजय दत्त ने एसएसपी चौधरी असलम की भूमिका निभाई है. यह किरदार पाकिस्तान के मशहूर पुलिस अधिकारी चौधरी असलम खान से प्रेरित है. असलम खान ने लयारी टास्क फोर्स बनाई थी और बड़े-बड़े गिरोह के सरगनाओं जैसे रहमान डकैत और उजैर बलूच को पकड़ा या खत्म किया था। इसी वजह से वे तहरीक-ए-तालिबान और लश्कर-ए-झांगवी जैसे संगठनों के निशाने पर आ गए थे.

bollywood moviesbollywoodViral Video
अगला लेख