धर्मेंद्र ने शाहरुख खान संग पुरानी यादें ताज़ा कर साझा की तस्वीर , बोले- 'बेटे ही हैं ये सब'
शाहरुख खान और धर्मेंद्र ने अब तक किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है. हालांकि, 2007 में आई फिल्म ओम शांति ओम के गाने दीवानगी दीवानगी में वे नजर आए थे.

मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. फिल्म के अलावा वेटेरन एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी फुटेज बटोर रहे हैं. इंडस्ट्री के दिग्गज अब सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. हाल में धर्मेंद्र एक पोस्ट साझा की और जबरदस्त सुर्खियों बटोरी. उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान संग साझा की तस्वीर और उन्हें अपना बेटा बताया है.
धर्मेंद्र ने शाहरुख के साथ तस्वीर शेयर की
फोटो में धर्मेंद्र ने शाहरुख को ट्रॉफी सौंपी और मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज दिए. दोनों नेवी ब्लू सूट में ट्विनिंग करते नजर आए. धर्मेंद्र ने पोस्ट को हिंदी में कैप्शन दिया, "बेटे ही हैं ये सब...."उन्होंने आगे कहा, “मालिक का हमेशा एहसानमंद हूं. इस मुकद्दर के लिए....मैं हमेशा इस किस्मत के लिए ऊपरवाले का आभारी हूं).” पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके बेटे बॉबी देओल ने लाल दिल वाली इमोजी पोस्ट की.
धर्मेंद्र की पोस्ट पर फैन्स की प्रतिक्रिया
एक फैन ने कहा, "आपने सही कहा... सभी आपके बेटे हैं... आपके दिल में सबके लिए इतना प्यार हो सकता है... इस अनमोल चीज के लिए मैं आपको दिल से सलाम करता हूं." एक शख्स ने लिखा, "वाह. बढ़िया कहा. काश वह आपका बेटा होता.." एक कमेंट में लिखा था, "धरम और शाहरुख की जोड़ी कितनी प्यारी है." एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, "दो बॉलीवुड किंग." एक अन्य फैन ने कहा, "एक फ्रेम में दो हैंडसम पुरुष." शाहरुख और धर्मेंद्र ने अब तक किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है. हालांकि, उन्होंने 2007 की फिल्म ओम शांति ओम के गाने दीवानगी दीवानगी में काम किया था.
धर्मेंद्र की फिल्में
धर्मेंद्र रोमांस, एक्शन और कॉमेडी समेत कई जॉनर की फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें आई मिलन की बेला, फूल और पत्थर, आए दिन बहार के, शोले, आंखें, आया सावन झूम के और अनुपमा शामिल हैं.
धर्मेंद्र को आखिरी बार शाहिद कपूर और कृति सनोन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया था. वह अगली बार श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस में नजर आएंगे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी हैं. यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी.
शाहरुख के प्रोजेक्ट
शाहरुख ने 2023 में तीन बैक-टू-बैक हिट- पठान, जवान और डंकी के साथ वापसी की. वह अगली बार सुजॉय घोष की किंग में नजर आएंगे. कथित तौर पर, उनकी बेटी सुहाना खान भी फिल्म में अभिनय करेंगी.