1933 में इस एक्ट्रेस ने किया था स्क्रीन पर 4 मिनट तक किस, बैन हो गई थी फिल्म
यह बात 1933 की है, जब फिल्म कर्मा रिलीज हुई थी. इस फिल्म में देविका रानी और हिमांशु राय ने लीड रोल प्ले किया था. यह फिल्म एक राजकुमारी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे अपने पिता की मर्जी के खिलाफ एक राजकुमार से प्यार हो जाता है.

हिंदी सिनेमा का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. राजा हरीश चंद्र के बाद कई मूक फिल्में आईं. फिर बोलती फिल्मों का दौर आया और आखिरकार सिनेमा कलरफुल फिल्मों में बदल गया. इतना ही नहीं, शुरुआत में कोई फीमेल एक्ट्रेस नहीं होती थी. ऐसे में लड़के हीरोइन के कपड़े पहनते थे. फिल्म इंडस्ट्री आगे बढ़ी और 20 साल बाद सबसे लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया.
यह बात 1933 की है, जब फिल्म कर्मा रिलीज हुई थी. इस फिल्म में देविका रानी और हिमांशु राय ने लीड रोल प्ले किया था. यह फिल्म एक राजकुमारी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे अपने पिता की मर्जी के खिलाफ एक राजकुमार से प्यार हो जाता है.
4 मिनट लंबा किसिंग सीन
IMDb की मानें, तो इस फिल्म देविका रानी और हिमांशु राय के बीच किसिंग सीन हुआ था, जो तकरीबन 4 मिनट तक चला था. इस फिल्म को जेएल फ्रीर हंट ने डायरेक्ट किया था, जो भारत, जर्मनी और यूके के बीच एक जॉइंट कोशिश थी. इस फिल्म में देविका रानी के एक्टिंग को फॉरेन क्रिटिक्स ने भी सराहा था.
सबसे महंगी एक्ट्रेस थी देविका
बता दें कि देविका रानी रवींद्रनाथ टैगोर के परिवार से तालुक्क रखती थीं, क्योंकि उनकी दादी उनकी बहन थीं. देविका 1930-40 दशक की सक्सेसफुल एक्ट्रेस थी, जिन्होंने कर्मा फिल्म से अपना करियर शुरू किया, जो उस समय की सबसे ज्यादा पैसे चार्ज करने वाली एक्ट्रेस बन गई थीं.
देविका ने की थी दूसरी शादी
देविका रानी और हिमांशु राय शादीशुदा थे. लेकिन फिर फिल्म के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया और आखिरकार दोनों ने 1929 में शादी रचा ली. दोनों ने बॉम्बे टॉकीज में कोलैब किया. साथ ही, कई फिल्में भी बनाई.
मिला ड्रैगन लेडी का टाइटल
देविका रानी को शराब और सिगरेट पसंद थी. पति के मरने के बाद उन्होंने बॉम्बे टॉकीज़ संभाला. यह उस दौर में एक साहसिक कदम था जब इंडस्ट्री में महिलाओं की भागीदारी को नापसंद किया जाता था. अपने सख्त नेचर के कारण उन्हें ड्रैगन लेडी के नाम से जाना जाता था.