Devara Part -1 Trailer Out : दोहरी भूमिका में नजर आएंगे जूनियर एनटीआर,इस दिन रिलीज होगी फिल्म
जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'देवरा: भाग 1' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म से जहान्वी कपूर तेलुगु डेब्यू कर रही हैं.

कोराटाला शिवा की निर्देशित और जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर स्ट्ररर 'देवरा:भाग 1' (Devara: Part 1) का मच अवेटेड ट्रेलर आखिरकार जारी कर दिया गया है, जिससे फैंस को दो पावरफुल लीड करैक्टर के बीच टकराव देखने को मिल रहा है. फिल्म एक हाई-ऑक्टेन, इमोशनल कहानी पेश करने का वादा करती है. जिसमें जूनियर एनटीआर बेटे और पिता की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं.
वहीं इसमें सैफ अली खान खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में जहान्वी कपूर का तेलुगु डेब्यू है जिसमें वह पहली बार जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. ट्रेलर में दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. 2 मिनट 39 सेकंड का ये ट्रेलर एक ऐसी कहानी को जोड़ता है जिसने 'समुद्र को लाल कर दिया'. जहां सैफ का किरदार और उसके आदमी रहते हैं, वहां डर नहीं रहता.
ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस का कहना है कि लगता है 'देवरा' इस साल ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है. वहीं इस फिल्म को थिएटर में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें यह फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में जहान्वीऔर एनटीआर के अलावा सैफ अली खान, राम्या कृष्णा, प्रकाश राज, श्रीकांत, श्रुति मराटे, नारायण, शाइन टॉम चाको, कलैयारासन, अभिमायु सिंह जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.