Begin typing your search...

पिता के निधन के बावजूद इस हिट फिल्म की शूट पर पहुंची थी Priyanka Chopra, ऐसे भुलाया था एक्ट्रेस ने दर्द

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया कि कैसे मैरी कॉम की शूटिंग के दौरान उनके पिता का निधन हो गया था और उस वक़्त संजय लीला भंसाली की सलाह उनके कितने काम आई थी.

पिता के निधन के बावजूद इस हिट फिल्म की शूट पर पहुंची थी Priyanka Chopra, ऐसे भुलाया था एक्ट्रेस ने दर्द
X
( Image Source:  Instagram : priyankachopra )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 12 Dec 2024 2:14 PM

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) निर्देशित फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में काशी बाई की भूमिका नहीं निभाई है. एक्ट्रेस ने भले ही उनके साथ एक फिल्म की हो लेकिन वह अभी भी फिल्म निर्माता के साथ खास बॉन्ड शेयर करती हैं.

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बोलते हुए प्रियंका ने खुलासा किया कि कैसे 2014 के प्रोडक्शन 'ओमंग कुमार' की स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैरी कॉम' की शूटिंग से पहले भंसाली ने उन्हें सलाह दी थी. जिसमें प्रियंका ने भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम की निभाई थी. वहीं भंसाली इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे.

हम सेट बंद कर देंगे

प्रियंका ने शेयर किया, 'मैं उसी महीने मैरी कॉम शुरू करने वाली थी. जब मेरे पिता का निधन हो गया था और मुझे बॉक्सिंग सीन्स के लिए शूट करना था. मुझे याद है, संजय लीला भंसाली मेरा पिता के अंतिम संस्कार में आए थे. उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा, 'तुम्हें काम पर आने की जरूरत नहीं है. मैं समझता हूं, यह बिल्कुल ठीक है. हम सेट बंद कर देंगे. जब आप तैयार होंगे तो हम यह करेंगे.' प्रियंका ने याद किया, 'एक चीज़ जो मेरे पिता कभी नहीं चाहते थे कि मैं काम पर न जाऊं इसलिए मैं उनके अंतिम संस्कार के चार दिन बाद काम पर वापस चली गई क्योंकि मुझे पता है कि मेरे पिता मुझसे यही चाहते थे और मैंने अपना सारा दुःख उन फाइट सीन में डाल दिया.'

जल्द करेंगी हिंदी फिल्म

'मैरी कॉम' में साथ काम करने से पहले प्रियंका ने 2013 में भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गोलियों की रासलीला: राम-लीला' में एक स्पेशल सॉन्ग में नजर आई थी. जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे. दो साल बाद, प्रियंका ने भंसाली की अगली निर्देशित फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में दोनों एक्टर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया, जिसमें उन्होंने पेशवा बाजीराव की पत्नी काशी बाई की भूमिका निभाई. प्रियंका को आखिरी बार हिंदी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में देखा गया था. पिछले चार सालों से उन्होंने बॉलीवुड की एक भी फिल्म नहीं की. लेकिन अपने हाल ही एक इंटरव्यू में ग्लोबल स्टार ने खुलासा किया था कि वह कुछ प्रोड्यूसर्स से बात कर रही हैं और अच्छी स्क्रिप्ट के इंतजार में हैं.

Priyanka Choprabollywood movies
अगला लेख