इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी मिस यूनिवर्स हरनाज संधू, इस फेमस एक्टर के साथ आएंगी नजर
मिस यूनिवर्स हरनाज संधू जल्द ही फिल्मों में नजर आएंगी. यह फिल्म फेमस डायरेक्टर साजिद नाडियावाला की है, जिसमें संजय से लेकर सोनम बाजवा जैसे स्टार्स नजर आएंगे. अब देखना यह होगा कि क्या हरनाज अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत पाएंगी या नहीं.
मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. वह साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बागी 4 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में टाइगर के अलावा, सोनम बाजवा और संजय दत्त भी हैं. यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला टाइगर श्रॉफ, कृति सैनन और अहान शेट्टी का करियर बनाने के बाद मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि साल 12 दिसंबर, 2021 में हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत भारत का नाम रौशन किया था. वहीं, आज ही के दिन नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने बागी 4 के साथ उनके बॉलीवुड डेब्यू के बारे में रिवील किया.
फिल्म बागी 4 लुक
नवंबर में इस फिल्म से टाइगर का एक लुक शेयर किया गया था. इसमें उन्हें एक टूटे हुए कमोड पर बैठे हुए दिखाया गया था, जिसके एक हाथ में आरी, दूसरे हाथ में शराब की खुली बोतल और मुंह में सिगरेट थी. वहीं, उनके पूरे शरीर और पीछे की दीवारों पर खून के छींटे थे, जो आने वाले जबरदस्त एक्शन की झलक दिखा रहे थे.
इस पोस्टर में संजय खून से लथपथ कपड़ों के साथ सिंहासन पर बैठे और अपनी बाहों में एक बेजान महिला को पकड़े हुए दर्द और गुस्से से भरे हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर की टैगलाइन है "हर आशिक एक खलनायक है" है.
कौन हैं हरनाज संधू?
हरनाज कौर संधू एक मॉडल और मिस यूनिवर्स 2021 की विनर रह चुकी हैं. इससे पहले हरनाज संधू 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का का खिताब भी जीत चुकी हैं. इसके वह फेमिना मिस इंडिया 2019 पेजेंट में सेमीफाइनलिस्ट थीं.
बागी फिल्म के बारे में
फ्रैंचाइज़ी की बात करें, तो यह एक्शन थ्रिलर बागी फिल्म पहली बार 2016 में रिलीज हुई थी, जिसका डायरेक्शन सब्बीर खान ने किया था. यह 2004 की तेलुगु फिल्म वर्षम का रीमेक है, जिसका क्लाइमेक्स 2011 की इंडोनेशियाई फिल्म “द रेड: रिडेम्पशन” से इंस्पायर्ड है. इस फिल्म में टाइगर, श्रद्धा कपूर और सुधीर बाबू थे.





