Begin typing your search...

Selena Gomez ने की सगाई, डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती आईं नजर

सेलेना मैरी गोमेज़ एक अमेरिकन सिंगर, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और बिजनेसवुमन हैं. जस्टिन बीबर से कई सालों बाद रिश्ता टूटने के बाद अब सिंगर ने सगाई कर ली है. अपने इंस्टाग्राम के जरिए सिंगर ने यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है.

Selena Gomez ने की सगाई, डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती आईं नजर
X
( Image Source:  Instagram/selenagomez )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 Dec 2024 12:14 PM IST

पॉप सिंगर सेलेना गोमेज़ ने बेनी ब्लैंको ने सगाई कर ली है. हाल ही में सेलेना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की, जिसमें वह बेनी के साथ नजर आ रही हैं. साथ ही, इन फोटोज में सिंगर ने डायमंड रिंग पहने फोटो भी शेयर की है, जिसे देख फैंस बेहद खुश हैं.

इन फोटोज में सेलेना पिकनिक सेट-अप के साथ लॉन में बैठे हुए अपनी रिंग फ्लॉन्ट कर रही हैं. आखिरी फोटो में बेनी ब्लैंको उन्हें फोरहेड किस देते हुए नजर आ रहे हैं. इंगेजमेंट के बारे में बताते हुए सेलेना ने लिखा- "हमेशा के लिए अब शुरू होता है..."

सेलेब्स ने दी बधाई

इस पोस्ट के कमेंट में कई फेमस सेलेब्स ने कपल को विश किया है. इस पर द वैम्पायर डायरीज़ की एक्ट्रेस नीना डोबरेव ने लिखा- "येस, बधाई हो..आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं" वहीं, अमेरिकी रैपर लिल नैस एक्स ने कमेंट करते हुए लिखा, "ओएमजीजीजीजी बधाई हो АННН."

यह सुंदर है!!! बधाई हो खूबसूरत. आपको जीवन भर खुशियों की कामना करता हूं!" एक फैन ने लिखा- "हे भगवान! बधाई हो सेलेना! आपके लिए बहुत खुश हूं. आपको ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं,"

सेलेना और ब्लैंको की लव स्टोरी

दिसंबर 2023 में दोनों के रिश्ते में रोमांस की एंट्री हुई. हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, इस रिश्ते की शुरुआत पब्लिक होने के छह महीने बाद हुई. सेलेना गोमेज़ और ब्लैंको ने पहली बार 2019 के ट्रैक आई कैन'ट गेट इनफ़ में टैनी और जे बेल्विन के साथ काम किया था. उनका यह म्यूजिक कोलैबोरेशन सेलेना गोमेज़ के 2023 के सिंगल सिंगल सून के साथ जारी रहा और समय के साथ उनकी दोस्ती रोमांस में बदल गई.

बेनी ब्लैंको ने दिया था शादी का हिंट

पीपल मैगज़ीन के साथ एक इंटरव्यू में बेनी ब्लैंको ने एक बार सेलेना गोमेज के साथ अपनी शादी को लेकर हिंट दिया था. इस इंटरव्यू में बेनी ने सिंगर को अपनी सबसे अच्छी दोस्त बताया था. बेनी ने कहा था, "जब मैं उसे देखता हूं ... तो मैं हमेशा ऐसा ही सोचता हूं, मुझे नहीं पता कि इससे बेहतर दुनिया कहां हो सकती है.

कौन हैं बेनी ब्लैंको?

बेनी ब्लैंको का असली नाम बेंजामिन जोसेफ लेविन हैं. वह अमेरिकी रिकॉर्ड प्रोड्यूसर, सॉन्ग राइटर, रिकॉर्ड एग्जीक्यूटिव और राइटर हैं. उन्हें सॉन्ग राइटर्स हॉल ऑफ़ फ़ेम से 2013 हैल डेविड स्टारलाइट अवार्ड मिला है.

अगला लेख