Begin typing your search...

'मैं यहां पर कहना चाहती हूं....! Sonakshi Sinha हैं प्रेग्नेंट? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

कर्ली टेल्स के साथ बातचीत में, सोनाक्षी सिन्हा ने आखिरकार मजाकिया अंदाज में प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में सोनाक्षी और जहीर ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपने पेट् के साथ तस्वीरें शेयर की थी, जिसके बाद से कॉमेंट्स सेक्शन में बधाई के कमेंट्स की बाढ़ आ गई.

मैं यहां पर कहना चाहती हूं....! Sonakshi Sinha हैं प्रेग्नेंट? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई
X
( Image Source:  Instagram : aslisona )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 12 Dec 2024 1:26 PM

लंबे समय तक डेटिंग के बाद इस साल जून में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) शादी के बंधन में बंध थे. इस कपल ने पहली बार प्रेगनेंसी की अफवाहें आनी शुरू हुई. जब उन्हें एक क्लिनिक के बाहर एक साथ देखा गया और बाद में न्यूली वेड की एक तस्वीर ने इन अफवाहों को हवा दे दी. अब, कर्ली टेल्स के साथ बातचीत में, सोनाक्षी सिन्हा ने आखिरकार मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया के साथ अफवाहों को खारिज कर दिया है.

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें शादी के बाद कई बार डिनर या लंच पर इनवाइट किया गया था, तो सोनाक्षी सिन्हा ने जवाब दिया, 'हां, और दोस्तों मैं यहां पर कहना चाहती हूं, मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. मैं बस मोटी हो चुकी हूं.उस दिन किसी ने जहीर को बधाई दी थी क्या हम अपनी शादी का आनंद नहीं ले सकते?. जहीर ने फिर मजाक में कहा, 'अगले दिन से उसकी डाइट शुरू हो गई.'

लोग पागल हैं

सोनाक्षी ने आगे कहा, “केवल चार महीने ही हुए हैं, हम वास्तव में बहुत यात्रा करने में व्यस्त हैं। हम अपना आनंद ले रहे हैं और लोगों का लंच और डिनर खत्म नहीं हो रहा है।' जहीर ने फिर चुटकी लेते हुए कहा, 'मजेदार बात यह है कि यह कहीं से आया है. हमारे पेट् के साथ हमारी एक तस्वीर थी और वे कह रहे थे 'ओह यह प्रेग्नेंट है'. मुझे ऐसा लगा कि यह कैसे रेलेवेंट है? इसके बाद सोनाक्षी ने कहा, 'लोग पागल हैं.' हाल ही में सोनाक्षी और जहीर ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपने पेट् के साथ तस्वीरें शेयर की थी, जिसके बाद से कॉमेंट्स सेक्शन में बधाई के कमेंट्स की बाढ़ आ गई.

इस साल रचाई शादी

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल तक डेट करने के बाद इसी साल 23 जून को मुंबई में शादी की थी. जहीर और सोनाक्षी एक साथ काम कर चुके हैं. दोनों को 'डबल एक्सएल' में साथ देखा गया था. इस फिल्म में हुमा कुरेशी भी अहम भूमिका में थीं. हालांकि ही में सोनाक्षी ने करीना कपूर के चैट शो में इस बात खुलासा किया था कि उन्हें जहीर से महज एक हफ्ते में प्यार हो गया था. लेकिन लड़कों को थोड़ा समय लगता है.

bollywood
अगला लेख