बर्थडे के दो दिन बाद कानूनी पचड़े में फंसे धर्मेंद्र, आखिर ही-मैन को कोर्ट ने क्यों भेजा समन?
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र एक बड़े कानूनी विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, धर्मेंद्र अपने रेस्टोरेंट फ्रैंचाइजी 'गरम धरम ढाबा' को लेकर विवादों में घिर गए हैं.अदालत ने धोखाधड़ी के इस मामले में आगामी सुनवाई की तारीख तय कर दी है.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जिन्हें लोग प्यार से 'ही-मैन' के नाम से जानते हैं, हाल ही में 89 साल के हो गए हैं. उनके इस खास मौके पर फैंस और परिवार वालों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. हालांकि, जन्मदिन के बाद वह एक बड़े कानूनी विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, धर्मेंद्र अपने रेस्टोरेंट फ्रैंचाइजी 'गरम धरम ढाबा' को लेकर विवादों में घिर गए हैं और अब उनके खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी किया है. इस मामले में धर्मेंद्र के अलावा दो अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है.
फ्रैंचाइजी विवाद में फंसे धर्मेंद्र
दिल्ली के बिजनेसमैन सुशील कुमार ने एक शिकायत दायर की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें 'गरम धरम ढाबा' फ्रैंचाइजी में निवेश करने के लिए लालच दिया गया और फिर धोखाधड़ी की गई. सुशील कुमार ने कहा कि फ्रैंचाइजी से जुड़ी प्रक्रियाओं में धोखाधड़ी की गई, जिसके कारण उन्हें फाइनेंशियल नुकसान हुआ.
इस शिकायत के आधार पर, न्यायिक मजिस्ट्रेट यशदीप चहल ने समन जारी करते हुए धर्मेंद्र और उनके सहयोगियों को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है. अदालत ने कहा कि इस मामले में पर्याप्त सबूत मौजूद हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि आरोपितों ने जानबूझकर धोखाधड़ी की योजना बनाई थी.
कोर्ट ने तय की सुनवाई की तारीख
अदालत ने धोखाधड़ी के इस मामले में आगामी सुनवाई की तारीख तय कर दी है. यह सुनवाई 20 फरवरी 2025 को होगी, और इस दिन धर्मेंद्र और अन्य आरोपितों को अदालत में पेश होना होगा. इस दिन अदालत में मामले की आगे की कार्यवाही होगी.
इसके अलावा, अदालत ने 9 अक्टूबर 2020 को एक अन्य अर्जी भी खारिज कर दी थी, जिसमें एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी. अदालत ने इस अर्जी को भी नकारते हुए मामले की आगे की सुनवाई को निर्धारित किया था.
क्या है पूरा मामला?
धर्मेंद्र की छवि एक महान अभिनेता के रूप में है, लेकिन इस तरह के कानूनी विवाद उनके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं. उनके फैंस और मीडिया में इस मामले को लेकर लगातार चर्चा हो रही है, क्योंकि यह बॉलीवुड के बड़े सितारे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का मामला है.
हालांकि, यह मामला फिलहाल कोर्ट में है और धर्मेंद्र के खिलाफ कोई ठोस फैसला नहीं आया है. लेकिन इस मामले की सुनवाई के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे, वह यह तय करेंगे कि धर्मेंद्र और उनके साथियों के खिलाफ आरोप कितने सही हैं.