Begin typing your search...

Year Ender 2024: दीपिका से लेकर यामी तक, इस साल इन सेलेब्स के घर गूंजी किलकारी

इस साल बॉलीवुड में जमकर बवाल हुए, जहां मलाइका और अर्जुन कपूर एक-दूसरे से अलग हो गए. वहीं, कई कपल्स ने दोबारा शादी रचाई. इसके अलावा, साल 2024 में कई सेलेब्स के घर खुशियां आईं.

Year Ender 2024: दीपिका से लेकर यामी तक, इस साल इन सेलेब्स के घर गूंजी किलकारी
X
( Image Source:  Instagram/yamigautam )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 Dec 2024 2:57 PM IST

साल 2024 में बॉलीवुड में बहुत कुछ हुआ. जहां कई सेलेब्स ने शादी की, तो कुछ सितारों के घर किलकारी गूंजी. इस साल दीपिका से लेकर अनुष्का शर्मा ने बच्चे को जन्म दिया है. दीपिका और रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में से एक हैं.

दीपिका और रणवीर सिंह ने शादी के 5 साल बाद 8 सितंबर, 2024 को बेटी को जन्म दिया. दीपिका की बेटी का नाम दुआ है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के पैर की फोटो पोस्ट कर उसका नाम रीवील किया था. चलिए जानते हैं इस साल कौन से सेलेब्स पेरेंट्स.

वरुण धवन और नताशा दलाल

बेबी जॉन स्टार वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल भी इस साल पेरेंट्स बनें. 3 जून को वरुण धवन के घर में खुशियां आईं, जहां उन्होंन अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट कर एक्टर ने लिखा "हमारी बच्ची आ गई है! मां और बच्चे के लिए शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी पावर कपल हैं. इस साल उनके घर में भी किलकारियां गूंजी. इस कपल ने 20 फरवरी को अकाय का वेलकम किया. हालांकि, अभी तक अनुष्का ने वामिका और अकाय ता चेहरा रीवील नहीं किया है.

ऋचा चड्ढा और अली फज़ल

करीब आठ साल तक डेटिंग करने के बाद ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने 2020 में लॉकडाउन के दौरान स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी. इसके बाद, उन्होंने दिल्ली में हल्दी और संगीत फंक्शन और 2022 में मुंबई में रिसेप्शन किया. वहीं, शादी के चार साल बाद 16 जुलाई 2024 के दिन लड़की का वेलकम किया. उनकी बेटी का नाम जुनैरा इदा फजल है.

यामी गौतम और आदित्य धर

यामी ने आदित्य धर की फिल्म URI में काम किया था. कहा जाता है कि इस फिल्म से दोनों के बीच नजदीकियां बढीं. यामी गौतम अपनी लाइफ को बेहद पर्सनल रखती हैं. यामी ने साल 2021 में आदित्य धर से शादी रचाई थी. शादी के तीन साल बाद 20 मई 2024 को वेदविद को जन्म दिया.

विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर

विक्रांत मैसी के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है. 12वीं फेल फिल्म से एक्टर ने सभी का दिल जीता. वहीं, कपल ने इस साल 7 फरवरी के दिन अपने बेटे वरदान का स्वागत किया.

Deepika Padukone
अगला लेख