फैंस के साथ Deepika Padukone ने सेलिब्रेट किया 40वां बर्थडे, रखा खास फैंसमीट | Video Viral
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने पति रणवीर सिंह और परिवार के साथ न्यूयॉर्क में अपना बर्थडे मना रही हैं. इससे पहले 18 दिसंबर 2025 को उन्होंने मुंबई में एक खास प्री-बर्थडे फैन मीट ऑर्गनाइज की, जिसे 'day of gratitude' नाम दिया गया. इस इवेंट में देशभर से आए फैंस के साथ दीपिका ने केक काटा, तस्वीरें खिंचवाईं और खुलकर जश्न मनाया.
Deepika Padukone 40th Birthday : बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास दिन पर वह अपने पति रणवीर सिंह और परिवार के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां बिता रही हैं. दोनों वहां क्रिसमस, न्यू ईयर 2026 और अब दीपिका का जन्मदिन साथ में सेलिब्रेट कर रहे हैं. न्यूयॉर्क की सर्दियों में यह कपल फैंस के साथ सेल्फी लेते और घूमते नजर आ रहा है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
पिछले महीने, यानी 18 दिसंबर 2025 को, दीपिका ने मुंबई में अपने फैंस के साथ प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया. यह एक प्राइवेट फैन मीट थी, जिसमें उन्होंने देश भर से आए अपने फैंस को बुलाया था. इस इवेंट का नाम था 'दीपिका पादुकोण के साथ आभार का दिन'. दीपिका ने फैंस के लिए फ्लाइट टिकट्स का इंतजाम किया और हर किसी को महंगे गिफ्ट हैम्पर्स भी दिए.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल
इस मीट में दीपिका बहुत खुश नजर आ रही थी. कई तस्वीरों में वह फैंस से गर्मजोशी से मिलती, बातें करती और फोटो खिंचवाती दिखी. एक वीडियो में वह एक बड़ा चॉकलेट केक काट रही हैं, जबकि फैंस उनके लिए बर्थडे सॉन्ग का गा रहे हैं. दीपिका उस दिन पर्पल कलर के स्वेटर और मैचिंग पैंट में बहुत सुंदर लग रही थी. ये सभी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, और फैंस उन्हें देखकर बहुत खुश हो रहे हैं.
इधर, दीपिका और रणवीर अमेरिका में अच्छा समय बिता रहे हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क में क्रिसमस और न्यू ईयर 2026 बहुत धूमधाम से मनाया। उनकी सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गए हैं. हाल ही में दोनों को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में एक एनबीए बास्केटबॉल मैच देखते हुए स्पॉट किया गया. वहां न्यूयॉर्क निक्स और अटलांटा हॉक्स की टीमों के बीच मैच हो रहा था. दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए और फैन्स के साथ सेल्फी भी ली.
इसके अलावा, कुछ दिन पहले दीपिका अपनी करीबी दोस्त स्नेहा रामचंदर के साथ लास वेगास गईं, जहां उन्होंने बैकस्ट्रीट बॉयज़ का लाइव कॉन्सर्ट देखा और खूब मस्ती की. कुल मिलाकर, यह कपल अपनी फैमिली वैकेशन को पूरा एंजॉय कर रहा है.
काम के मोर्चे पर दीपिका बहुत व्यस्त हैं. वह जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आएंगी. यह उनकी और शाहरुख की छठी फिल्म साथ होगी, और इसमें सुहाना खान भी हैं.
इसके अलावा, दीपिका के पास निर्देशक एटली की बड़ी पैन-इंडिया फिल्म है, जो अल्लू अर्जुन के साथ है और इसका टेंटेटिव टाइटल 'AA22 x A6' है. यह एक साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म होगी, जो बहुत बड़े लेवल पर बन रही है. दीपिका के फैंस इन दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
.....





