Begin typing your search...

पंचतत्व में विलीन हुए Deb Mukherjee, एक्टर Ranbir Kapoor ने दिया कंधा

देब मुखर्जी को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए अयान के घर कई हस्तियां पहुंची थी. एक्ट्रेस आलिया भट्ट, जो अयान की करीबी दोस्त हैं, बहन शाहीन भट्ट के साथ उनके घर के बाहर देखी गईं.

पंचतत्व में विलीन हुए Deb Mukherjee, एक्टर Ranbir Kapoor ने दिया कंधा
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 14 March 2025 6:30 PM IST

अयान मुखर्जी के पिता और एक्टर देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में निधन हो गया. हर साल उन्हें शरबानी मुखर्जी, काजोल और रानी मुखर्जी द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में देखा जाता था. जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स समेत टीवी एक्टर्स शामिल होते हैं. वहीं देब मुखर्जी के परिवार का हिंदी सिनेमा से जुड़ाव 1930 से है. दिवगंत को उनकी कई हिंदी फिल्मों के लिए जाना जाता है. जिसमें 'मैं तुलसी तेरे आंगन की', 'बातो-बातो में', 'आंसू बने अंगारे' और अन्य फ़िल्में शामिल हैं.

देब मुखर्जी को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए अयान के घर कई हस्तियां पहुंची थी. एक्ट्रेस आलिया भट्ट, जो अयान की करीबी दोस्त हैं, बहन शाहीन भट्ट के साथ उनके घर के बाहर देखी गईं. वह अपने पति रणबीर कपूर के साथ अलीबाग की छुट्टियों से लौटीं और उनके साथ रहीं. रणबीर और आलिया दोनों ने अयान की 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1' में काम किया है. रणबीर और अयान करीबी दोस्त हैं, उन्होंने 'वेक अप सिड' और 'ये जवानी है दीवानी' में भी काम किया है.

पंचतत्व में हुए विलीन

लेकिन अब देब मुखर्जी पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. जहां उनके अंतिम संस्कार में अजय देवगन, रानी मुखर्जी, तनुजा, तनिषा और आदित्य चोपड़ा सहित उनके परिवार के कई सदस्य शामिल हुए. इनके अलावा उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए ऋतिक रोशन, सलीम खान, सिंगर-म्यूजिशियन प्रीतम और शान पहुंचे. एक वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर ने देब की अर्थी को कंधा दिया.

देब मुखर्जी का फैमिली बैकग्राउंड

चार जनरेशन चला आ रहे उनके परिवार में कई दिग्गज सितारें उभर कर निकले हैं. देब मुखर्जी के पिता शशधर मुखर्जी जिन्हें 'लव इन शिमला' (1960) फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है, वह फिल्मालय स्टूडियो के मालिक थे. उनकी मां, सतीदेवी मुखर्जी, अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की इकलौती बहन थी. उनके भाई जॉय मुखर्जी थे, जो 1960 के दशक में एक सफल एक्टर थे और शोमू मुखर्जी, एक्ट्रेस तनुजा के पति थे. उनकी भतीजी एक्ट्रेस काजोल और तनिषा हैं. उनके परिवार के अन्य सदस्यों में रानी मुखर्जी और शरबानी मुखर्जी शामिल हैं.

bollywoodbollywood moviesAlia Bhatt
अगला लेख