Begin typing your search...

Abhijeet Bhattacharya के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, महात्मा गांधी को बताया था पकिस्तान का राष्ट्रपिता

कार्यकर्ता के वकील ने यह भी कहा कि देशपांडे ने अपना आवेदन डेक्कन-जिमखाना पुलिस स्टेशन में जमा किया है. हालांकि, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत अभी तक उन तक नहीं पहुंची है. इस महीने की शुरुआत में, अभिजीत भट्टाचार्य ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया.

Abhijeet Bhattacharya के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, महात्मा गांधी को बताया था पकिस्तान का राष्ट्रपिता
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 29 Jan 2025 9:31 PM IST

पुणे के एक कार्यकर्ता देशपांडे ने महात्मा गांधी के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यकर्ता ने बुधवार को पुणे पुलिस से संपर्क कर गायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

शिकायतकर्ता ने दावा किया कि भट्टाचार्य ने यह कहकर महात्मा का अपमान किया कि 'गांधी भारत के राष्ट्रपिता नहीं थे, बल्कि वह पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे.' उन्होंने अभिजीत की टिप्पणी को मूर्खतापूर्ण भी कहा और तर्क दिया कि यह स्वतंत्रता सेनानी के प्रति उनकी नफरत को दर्शाता है. कार्यकर्ता ने सिंगर पर "महात्मा गांधी को बदनाम करने, उनका अपमान करने और समाज में दरार पैदा करने का भी आरोप लगाया.'

गांधी जी पाकिस्तान के पिता है

कार्यकर्ता के वकील ने यह भी कहा कि देशपांडे ने अपना आवेदन डेक्कन-जिमखाना पुलिस स्टेशन में जमा किया है. हालांकि, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत अभी तक उन तक नहीं पहुंची है. इस महीने की शुरुआत में, अभिजीत भट्टाचार्य ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने गांधी को 'पाकिस्तान का पिता' कहा. फ्री प्रेस जर्नल के हवाले से सिंगर ने कहा, 'जैसे महात्मा गांधी राष्ट्र के पिता थे, उसी तरह आरडी बर्मन संगीत की दुनिया में राष्ट्र के पिता थे. महात्मा गांधी पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे, भारत के नहीं. भारत पहले से ही अस्तित्व में था, पाकिस्तान बाद में भारत से अलग होकर बना. गांधी को गलती से भारत का राष्ट्रपिता कहा गया है. वह पाकिस्तान के अस्तित्व के लिए जिम्मेदार थे.'

हाल ही में हुआ था विवाद

अभिजीत भट्टाचार्य एक लोकप्रिय गायक हैं जो बीवी नंबर 1, मैं खिलाड़ी, चुननारी चुननारी, बादशाह ओ बादशाह, धूम तानाजोरू का गुलाम और मैं कोई ऐसा गीत गाऊं जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में, भट्टाचार्य तब भी चर्चा में थे जब दुआ लीपा ने अपने मुंबई शो के दौरान 'लेविटेटिंग एक्स वो लड़की जो' रीमिक्स के प्रदर्शन के दौरान उन्हें क्रेडिट नहीं दिया था.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख