8 घंटे में नहीं मिला तो फिर...', Kapil Sharma समेत इन स्टार को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी
कपिल शर्मा को 'विष्णु' नाम के एक व्यक्ति से ईमेल मिला है. मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. साथ ही, धमकी देने वालों ने 8 घंटे में जवाब भी मांगा है. अब ऐसे में पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

कॉमेडियन कपिल शर्मा, सुगंधा मिश्रा, राजपाल यादव और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की जान खतरे में है, क्योंकि उन्हें ईमेल के जरिए पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में बताया गया है कि विष्णु नाम के एक शख्स ने ईमेल किया है. इस ईमेल में न केवल जान से मारने की धमकी दी गई है, बल्कि यह भी कहा है कि वह उनकी सारी हरकतों पर नजर भी रख रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ईमेल में लिखा है कि 'हम आपकी हालिया हरकतों पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं. हमारा मानना है कि एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाना जरूरी है. यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है. हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि आप इस मैसेज को गंभीरता से लें और कॉन्फिडेंशियल रखें.'
8 घंटे में मांगा जवाब
यह मेल 'don99284@gmail.com' से आया है. इसमें उन्होंने धमकी के साथ-साथ कहा है कि हम आपसे अगले 8 घंटों के भीतर जवाब की उम्मीद करते हैं. अगर हमें कोई रिएक्शन नहीं मिलता है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हम जरूरी एक्शन लेंगे.
पुलिस ने की शिकायत दर्ज
इस मामले में मुंबई पुलिस ने कपिल शर्मा और राजपाल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और सुगंधा की शिकायत पर नॉन कंजेबल क्राइम दर्ज किया गया है. इस बीच रेमो ने भी धमकी भरे मेल के बारे में पुलिस को अलर्ट कर दिया है. इस संबंध में अंबोली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है.