एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार 'सीआईडी'
अगर यह शो शुरू होता है तो ऐक्टर्स के साथ-साथ सीआईडी के फैंस के लिए भी यह बहुत बड़ी खुशखबरी होगी।

टीवी की दुनिया के सबसे मशहूर शो ‘सीआईडी’ की एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी होने जा रही है। सूत्रों की मानें तो अब मेकर्स ने फिर एक बार इस शो की वापसी पर काम शुरू कर दिया है। हालांकि, ये सब शुरुआती स्टेज में है और यही वजह है कि अब तक इस शो को लेकर चैनल की तरफ से कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दिया गया है।
साइन हुआ एमओयू
जानकारी के मुताबिक, सीआईडी की टीम के साथ बीपी सिंह के ‘फायरवर्क्स प्रोडक्शन’ ने हाल ही में एक एमओयू साइन किया है। एमओयू दोनों पक्षों के बीच किया गया एक एग्रीमेंट होता है जिसमें दो पक्षों के बीच के कार्यक्रम की शुरुआती रुपरेखा तय की जाती है। हालांकि, यह सिर्फ सीआईडी के नए शो को बनाने के लिए उठाया गया पहला कदम है और ऐक्टर्स को साथ लेकर प्रोडक्शन बाकी की तैयारियों में जुट गया है।
चैनल की मंजूरी भी है जरूरी
अब मेकर्स को सीआईडी की नई कहानी पर काम करना होगा। कहानी और कॉन्सेप्ट पर काम करने के बाद जब वे एक पायलट एपिसोड शूट करके चैनल के पास भेजेंगे, तब चैनल की तरफ से उसे अप्रूव या रिजेक्ट किया जाएगा। अगर पायलट एपिसोड अप्रूव होता है, तब जाकर शो का नया सीजन लॉन्च किया जाएगा। अगर यह शो शुरू होता है तो ऐक्टर्स के साथ-साथ सीआईडी के फैंस के लिए भी यह बहुत बड़ी खुशखबरी होगी।
फ्रेडी के बिना सीआईडी
भले ही सीआईडी की सोनी टीवी पर वापसी की चर्चाएं हों लेकिन इस शो में कॉमेडी का तड़का लगाने वाले फ्रेडी अब इस शो में नजर नहीं आएंगे। पिछले साल फ्रेडी का किरदार निभाने वाले ऐक्टर दिनेश फडनीस की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उनके किरदार की जगह कोई नया किरदार शो में शामिल किया जा सकता है।
ऑफ एयर होने के बाद भी चर्चा में शो
सीआईडी एक ऐसा शो है जो ऑफ एयर होने के बाद भी चर्चा में रहा। आज भी ‘कुछ तो गड़बड़ है’, ‘दया दरवाजा तोड़ो’ जैसे डायलॉग सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। हाल ही में फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा‘ के प्रमोशन के दौरान विक्रांत मैसी ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब वह फिल्म की आउटडोर शूटिंग कर रहे थे, तब उन्होंने देखा कि वहां बहुत सारे लोग खड़े हैं। उन्होंने सोचा कि वे सारे फैंस उनसे मिलने आए हैं और इसलिए विक्रांत ने अपनी हेल्प से कहा कि वह तैयार होकर आएंगे और सभी को मिलेंगे लेकिन जब वह तैयार होकर आए तब उन्हें पता चला कि ये भीड़ उनके लिए नहीं बल्कि उनकी फिल्म में काम करने वाले सीआईडी के ‘अभिजीत’ यानी ऐक्टर आदित्य श्रीवास्तव के लिए थी।क