10 साल की उम्र से शुरू किया Carry Minati ने यूट्यूब, लगा नहीं पढ़ाई में मन, अब रोस्ट कर कमाते हैं करोड़ों
कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर जिन्होंने महज दस साल की उम्र में ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया आज वह करोड़ों के मालिक हैं. भुवन भाम को रोस्ट करने के बाद वह रातों रात स्टार बन गए. आज के समय कैरी मिनाटी एक ऐसा नाम है जिन्हें हार्डवर्क ने उन्हें भारत के टॉप यूट्यूबर्स में शुमार किया है.

कैरी मिनाटी, जिनका असली नाम अजय नागर है, भारत के सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर, स्ट्रीमर और रैपर हैं. उनका जन्म 12 जून 1999 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था. वह अपने यूट्यूब चैनल 'CarryMinati' पर रोस्टिंग वीडियो, कॉमेडी स्किट्स और ऑनलाइन ट्रेंड्स पर रिएक्शन के लिए जाने जाते हैं. उनके दूसरे चैनल 'CarryisLive' पर गेमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग कंटेंट होता है. सितंबर 2024 तक उनके लीड चैनल के 43 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं, जिससे वह एशिया के सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड व्यक्तिगत यूट्यूबर हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 21.4 मिलियन फॉलोवर्स है.
कैरी मिनाटी की जर्नी
अजय ने मात्र 10 साल की उम्र में यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना शुरू किया. उनका पहला चैनल 'STeaLThFeArzZ' था, जहां वे फुटबॉल ट्यूटोरियल और गेमिंग वीडियो पोस्ट करते थे. शुरुआत में वे सनी देओल की मिमिक्री करते हुए गेम 'काउंटर स्ट्राइक' खेलते और मजेदार कमेंट्री करते थे. उनके चैनल का नाम 'CarryMinati' उनके गेमिंग में 'कैरी' (टीम को जीत तक ले जाना) और सनी देओल की मिमिक्री से इंस्पायर्ड था.
रातों रात ऐसे हुए वायरल
2014 में उन्होंने 'CarryMinati' चैनल शुरू किया, जो शुरू में गेमिंग पर फोकस्ड था. धीरे-धीरे उन्होंने कॉमेडी और रोस्टिंग वीडियो बनाना शुरू किया, जिसने उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई. उनकी एक वीडियो, जिसमें उन्होंने यूट्यूबर भुवन बाम (BB Ki Vines) को रोस्ट किया, रातों-रात वायरल हो गई, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त उछाल आया.
नहीं लगा पढ़ाई में मन
साल 2016 में पढ़ाई छोड़कर यूट्यूब को फुल-टाइम करियर बनाया, उन्होंने 12वीं की बोर्ड के एग्जाम छोड़ दिए और बाद में डिस्टेंस एजुकेशन से पढ़ाई पूरी की. 2020: उनका वीडियो 'YouTube vs TikTok: The End' भारत में सबसे ज्यादा लाइक किया गया, लेकिन यूट्यूब ने इसे साइबरबुलिंग के कारण हटा दिया। इसने उन्हें और चर्चा में ला दिया. वहीं 2019 में टाइम मैगजीन ने उन्हें 'नेक्स्ट जेनरेशन लीडर्स' में शामिल किया. 2020 में फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में उनका नाम आया.
सफलता का राज
कैरी की बेबाक रोस्टिंग, दिल्ली का देसी अंदाज, और कॉमिक अंदाज ने उन्हें यंगर्स के बीच सुपरस्टार बनाया. उनके हार्डवर्क ने उन्हें भारत के टॉप यूट्यूबर्स में शुमार किया. आज उनकी अनुमानित नेटवर्थ 40-41 करोड़ रुपये है, और वे यूट्यूब के साथ-साथ ब्रांड डील्स और स्पॉन्सरशिप से भी कमाई करते हैं. कैरी मिनाटी की जर्नी एक मिडिल क्लास फैमिली बॉय से लेकर भारत के सबसे बड़े यूट्यूब सेंसेशन तक की इंस्पिरेशनल कहानी है, जो दर्शाती है कि जुनून और मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है.