फिल्मफेयर मंच पर लौटा बॉलीवुड का गोल्डन एरा, DDLJ के आइकॉनिक सॉन्ग पर साथ थिरके Shahrukh Khan और Kajol | Viral Video
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 की यह रात न सिर्फ फिल्मों और अवार्ड्स के लिए याद रखी जाएगी, बल्कि इसलिए भी कि इसने लाखों दिलों में पुराने दिनों की मिठास फिर से जगा दी. शाहरुख और काजोल ने एक बार फिर दिखा दिया कि कुछ रिश्ते, कुछ जोड़ी और कुछ जादू कभी पुराने नहीं होते.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि जादू हैं वो जादू जो हर मंच, हर दर्शक और हर पल को यादगार बना देता है. 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में जब शाहरुख खान ने बतौर होस्ट मंच पर वापसी की, तो पूरा माहौल तालियों और एक्साइटमेंट से गूंज उठा. शनिवार रात अहमदाबाद के खूबसूरत कांकरिया झील स्थित ईका एरिना में हुए इस इवेंट में बॉलीवुड का हर सितारा चमक रहा था, लेकिन जो सीन सबसे ज़्यादा दिल छू गया, वो था शाहरुख और काजोल का फिर से मंच पर रंग जमाना. शाम का सबसे यादगार लम्हा तब आया, जब काजोल अवार्ड देने के लिए मंच पर पहुंची. जैसे ही वह मंच पर आईं, बैकग्राउंड में फूलों से सजा सेट जगमगा उठा और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) का एवरग्रीन सांग 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' बजने लगा.
इतने में, शाहरुख खान भी मंच पर आ गए. दर्शक झूम उठे, कैमरे थम गए, और पलों के लिए समय जैसे ठहर गया. शाहरुख ने वही पुराना अंदाज़ दोहराया वे धीरे-धीरे काजोल की ओर बढ़े, मुस्कुराए, और आखिर में घुटनों के बल बैठकर काजोल को गुलाब का फूल थमाया. यह वही आइकोनिक सीन था, जिसने लगभग तीन दशक पहले DDLJ को बॉलीवुड के इतिहास में अमर बना दिया था. इसके बाद दोनों ने 'कुछ कुछ होता है' के फेमस गाने 'ये लड़की है दीवानी' पर शानदार डांस किया. मंच पर मौजूद तीसरे होस्ट करण जौहर, जो इन दोनों की फिल्मों के निर्देशक भी रहे हैं, खुशी से झूम उठे.
सोशल मीडिया पर फैंस की बौछार
यह प्यारा पल जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंचा, इंटरनेट छा गया. फैंस ने ट्वीट्स और पोस्ट्स की झड़ी लगा दी. एक यूज़र ने लिखा, 'एक प्यारा शाहरुख-काजोल वाला पल... इस अर्थव्यवस्था में? ये तो किसी वरदान से कम नहीं!.' दूसरे फैन ने लिखा, 'इन दोनों की जादुई केमिस्ट्री देखकर दिल खुश हो गया. बॉलीवुड कभी पुराना नहीं होता जब शाहरुख और काजोल साथ होते हैं.' एक यूज़र ने मज़ाकिया लहजे में लिखा, 'The Summer I Turned Pretty’ वाले किरदारों को भूल जाइए, असली जोड़ी तो SRK और काजोल ही हैं!.' वहीं, कई लोगों ने करण जौहर से गुज़ारिश की कृपया इन दोनों को फिर से साथ में कास्ट कीजिए, हम फिर से एक नई लव स्टोरी देखना चाहते हैं.'
शाहरुख़ अब अवार्ड्स मंच पर दिखते है
कुछ फैंस ने यह भी कहा कि पिछले साल IIFA Awards में माधुरी दीक्षित और अब फिल्मफेयर में काजोल के साथ शाहरुख का यह री-यूनियन, फिल्मों से ज़्यादा अवॉर्ड शो में मनोरंजन दे रहा है. एक कॉमेंट्स में लिखा था, 'अब हमें शाहरुख का बेस्ट कंटेंट सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि अवॉर्ड शो के मंचों पर देखने को मिलता है. अगली बार उम्मीद है कि जूही चावला, ऐश्वर्या राय और प्रीति जिंटा के साथ भी ऐसा ही रीयूनियन देखने को मिलेगा.'
90 के दशक की सबसे हिट जोड़ी
शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने 90 के दशक से लेकर अब तक बॉलीवुड पर राज किया है. दोनों ने पहली बार 1993 में "बाज़ीगर" में साथ काम किया था. उसके बाद 'करण अर्जुन', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी ग़म' और 'दिलवाले' जैसी सुपरहिट फिल्मों में उनकी जोड़ी को दर्शकों ने दिल से अपनाया. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को बॉलीवुड की 'गोल्डन पेयर' कहा जाता है.