Filmfare Awards 2025 : Alia Bhatt बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, Abhishek और Kartik ने शेयर किया बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, लापता लेडीज़ ने मचाई धूम
इस रात ने एक बार फिर यह साबित किया कि बॉलीवुड में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. नए चेहरे, नई कहानियां और एक्सपेरिमेंटल फिल्मों ने इस साल के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को बेहद खास बना दिया. जहां 'लापता लेडीज़' ने महिला सशक्तिकरण और सामाजिक व्यंग्य के शानदार मेल से दर्शकों को प्रभावित किया, वहीं 'किल' जैसी एक्शन फिल्म और 'आई वांट टू टॉक' जैसी सामाजिक विषय पर बनी फिल्म ने सिनेमा को नई दिशा दी.

अहमदाबाद की खूबसूरत कांकरिया झील के किनारे स्थित ईका एरिना में शनिवार रात, 11 अक्टूबर 2025 को बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित और ग्लैमरस शाम का ऑर्गनाइज हुआ 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स. हिंदी सिनेमा की इस ग्रैंड शाम में सितारों की चमक हर ओर बिखरी थी. मंच पर हंसी, फीलिंग्स और तालियों का जबरदस्त माहौल देखने को मिला. इवेंट होस्ट शाहरुख खान, करण जौहर और मनीष पॉल ने की, जिन्होंने अपनी चुटीली बातों और जोशीले अंदाज़ से पूरी रात को एंटरटेन बना दिया.
इस मौके पर शाहरुख खान, कृति सेनन और काजोल जैसे कई सितारों ने स्टेज पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दीं, जिससे दर्शकों ने तालियों से हॉल गूंजा दिया. इस साल की सबसे बड़ी विजेता रही किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज़', जिसने 13 अवॉर्ड्स अपने नाम किए. यह वही फिल्म है जिसने अपने शानदार डायरेक्शन, स्टोरी, डायलॉग, एक्टिंग और म्यूजिक के दम पर आलोचकों और दर्शकों दोनों का दिल जीत लिया. 'लापता लेडीज़' ने 'गली बॉय' के ऑल टाईम रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए फिल्मफेयर के इतिहास में एक नया चैप्टर जोड़ा. वहीं जीनत अमान को लाइफटाइम अचीवमेंट और श्याम बेनेगल को (मरणोपरांत) अवार्ड से सम्मानित किया गया. आइयें नजर डालें विनर्स की लिस्ट पर
मेजर कैटेगिरी के विनर है-
बेस्ट फिल्म– लापता लेडीज़
बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज़)
बेस्ट एक्टर मेल– अभिषेक बच्चन आई वांट टू टॉक और कार्तिक आर्यन को चंदू चैंपियन के लिए
बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल– आलिया भट्ट (जिगरा)
क्रिटिक चॉइस
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) – राजकुमार राव (श्रीकांत)
बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) – प्रतिभा रन्नता (लापता लेडीज़)
बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स) – आई वांट टू टॉक (निर्देशक शूजीत सरकार)
आउटस्टैंडिंग पर्फॉर्मन्सेस सपोर्टिंग रोल्स
बेस्ट सपोर्टिंव एक्टर मेल – रवि किशन (लापता लेडीज़)
बेस्ट सपोर्टिंव एक्टर (फीमेल) – छाया कदम (लापता लेडीज़)
डेब्यूट एक्टर्स एंड डायरेक्टर्स
डेब्यू एक्टर मेल – लक्ष्य (किल)
डेब्यू एक्टर फीमेल – नितांशी गोयल (लापता लेडीज़)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर – कुणाल खेमू (मडगांव एक्सप्रेस) और आदित्य सुहास जंभाले (आर्टिकल 370)
म्यूजिक और सिंगिंग की कैटेगिरी में
बेस्ट म्यूजिक एल्बम – राम संपत (लापता लेडीज़)
बेस्ट सॉन्ग – प्रशांत पांडे (लापता लेडीज़)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) – अरिजीत सिंह (लापता लेडीज़)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)) – मधुबंती बागची (स्त्री 2)
आर.डी. बर्मन पुरस्कार (न्यू म्यूजिक टैलेंट) – अचिंत ठक्कर (जिगरा, मिस्टर एंड मिसेज माही)
स्क्रीनप्ले, राइटिंग और डायलॉग
बेस्ट स्टोरी– आदित्य धर और मोनाल ठक्कर (अनुच्छेद 370)
बेस्ट स्क्रीनप्ले – स्नेहा देसाई (लापता लेडीज़)
बेस्ट डायलॉग– स्नेहा देसाई (लापता लेडीज़)
बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले – रितेश शाह और तुषार शीतल जैन (आई वांट टू टॉक)
विनर्स ऑफ टेक्निकल कैटेगिरी
बेस्ट एक्शन – सीयंग ओह और परवेज शेख (किल)
बेस्ट साउंड डिजाइन – सुभाष साहू (किल)
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर – राम संपत (लापता लेडीज़)
बेस्ट एडिटिंग – शिवकुमार वी. पणिक्कर (किल)
बेस्ट ऑउटफिट डिजाइन – दर्शन जालान (लापता लेडीज़)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – मयूर शर्मा (किल)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी– राफ़े महमूद (किल)
बेस्ट वीएफएक्स – रीडिफाइन (मुंज्या)
बेस्ट कोरियोग्राफी – बोस्को-सीज़र (तौबा तौबा – बैड न्यूज़)