Begin typing your search...

Hardik Pandya और Mahika Sharma की डेटिंग कन्फर्म! फैंस और यूजर्स ने मांगी एक्स वाइफ Natasha Stankovic से माफी

नताशा स्टेनकोविक ने अपने टूटे रिश्ते पर कभी कोई बयान नहीं दिया. उन्होंने न ही मीडिया में कोई इंटरव्यू दिया और न ही सोशल मीडिया पर कोई सफाई दी. उनकी यही चुप्पी अब उनके फैंस को और भी प्रभावित कर रही है.

Hardik Pandya और Mahika Sharma की डेटिंग कन्फर्म! फैंस और यूजर्स ने मांगी एक्स वाइफ Natasha Stankovic से माफी
X
( Image Source:  X : @deebayleaf, @hajarkagalwa )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 11 Oct 2025 10:15 AM

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक का रिश्ता साल 2024 में टूट गया था. इस अलगाव की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मानो तूफ़ान आ गया था. फैंस ने न सिर्फ़ इस जोड़ी पर, बल्कि ख़ास तौर पर नताशा पर कई तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिए. लोगों ने कहा कि नताशा ने हार्दिक की ज़िंदगी 'बर्बाद' कर दी, और उनके करियर पर बुरा असर डाला. हालांकि, इन तमाम आलोचनाओं और निगेटिविटी बातों के बीच नताशा स्टेनकोविक ने हमेशा चुप्पी साधे रखी. उन्होंने कभी किसी ट्रोल या अफ़वाह का जवाब नहीं दिया. उनकी यही शालीनता और संयम अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. ख़ासकर तब, जब हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपने नए रिश्ते की पुष्टि कर दी.

शुक्रवार को हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें वह एक्ट्रेस और मॉडल माहिका शर्मा के साथ बीच पर नज़र आ रहे थे. इस तस्वीर ने फैंस को हैरान कर दिया, क्योंकि अब यह साफ़ हो गया कि हार्दिक और माहिका एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. जैसे ही ये तस्वीर वायरल हुई, लोगों की प्रतिक्रियाएं उमड़ पड़ीं. लेकिन इस बार ग़ुस्सा नताशा पर नहीं, बल्कि उन ट्रोल्स पर था जिन्होंने पहले उन्हें गलत ठहराया था.

सोशल मीडिया पर लोगों ने मांगी नताशा से माफी

माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स हैंडल पर कई यूज़र्स ने अपने पुराने बर्ताव पर पछतावा जताया और नताशा से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी. एक यूज़र ने लिखा, 'अगर नताशा ने भी ऐसी कोई तस्वीर पोस्ट की होती, तो पूरा देश उसे गालियां देता और करैक्टरलेस कहता. लेकिन जब हार्दिक ने किया, तो लोग चुप हैं.'

एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'नताशा, तुमने जितनी शालीनता और गरिमा से सब कुछ झेला, वह काबिल-ए-तारीफ़ है. इतनी नफरत और ग़लत बातों के बीच भी तुमने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी. ऐसी दुनिया में दयालु बने रहना ही असली ताक़त है.'

एक अन्य यूजर ने कहा, '- गुजारा भत्ता नहीं लिया, लाइमलाइट के लिए कोई भावुक इंटरव्यू नहीं दिया. हार्दिक के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा. दोनों माता-पिता अब भी अपने बच्चे से मिलते हैं. नताशा स्टेनकोविक, आपके लिए और भी ज़्यादा सम्मान. उन लोगों की तरह नहीं जो सिर्फ़ शोहरत और पैसे के लिए क्रिकेटरों से शादी करते हैं.'

एक अन्य का कहना है, 'कल्पना कीजिए कि अगर अब तक नताशा की कहानी यही होती, तो लोग उसे बुरा-भला कहते और उसके चरित्र पर सवाल उठाने लगते.'

रिश्ते की शुरुआत और शादी

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की मुलाकात क्रिकेट और ग्लैमर की दुनिया के मंच पर हुई. दोनों के बीच दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. लंबे समय तक अफवाहें और मीडिया की नजरें इस जोड़ी पर बनी रही. दोनों ने 2021 में शादी की, जो क्रिकेट और बॉलीवुड जगत में बड़ी चर्चा का विषय बनी. शादी के बाद दोनों अक्सर सोशल मीडिया और पब्लिक इवेंट्स में साथ दिखते रहे.

खूब ट्रोल हुईं थी नताशा

2024 में अचानक खबर आई कि नताशा और हार्दिक अलग हो गए हैं. इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर तूफ़ान मच गया. हार्दिक पांड्या को फैंस ने ट्रोल किया. कई लोगों ने नताशा को जिम्मेदार ठहराया और उन पर हार्दिक की ज़िंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया. नताशा ने हमेशा चुप्पी साधी और किसी निगेटिव टिप्पणी का जवाब नहीं दिया. अलगाव के कुछ समय बाद हार्दिक ने पुष्टि की कि वह माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर माहिका के साथ तस्वीरें भी शेयर की. इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पुराने ट्रोल्स को दोषी ठहराया और नताशा से माफ़ी मांगी.

अगला लेख