Begin typing your search...

बॉलीवुड की कौन कौन सी एक्ट्रेस बनी है दूसरी पत्नी, इनके पति जान से भी ज्यादा करते हैं प्यार

फिल्म इंडस्ट्री में एक्स्ट्रा मेरेटल अफेयर और दूसरी या तीसरी शादी अब बहुत ही कॉमन हो चुका है। पहली पत्नी या पति को तलाक के देकर बॉलीवुड के कई सितारों ने दूसरी शादी की हैं।

बॉलीवुड की कौन कौन सी एक्ट्रेस बनी है दूसरी पत्नी, इनके पति जान से भी ज्यादा करते हैं प्यार
X
नवनीत कुमार
by: नवनीत कुमार

Published on: 5 Sept 2024 6:47 PM

फिल्म इंडस्ट्री में एक्स्ट्रा मेरेटल अफेयर और दूसरी या तीसरी शादी अब बहुत ही कॉमन हो चुका है। पहली पत्नी या पति को तलाक के देकर बॉलीवुड के कई सितारों ने दूसरी शादी की हैं। आज आपको उन एक्ट्रेसेस से मिलवाएंगे जिन्होंने दूसरी शादी की और खुशी खुशी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं।

सैफ-करीना

सैफ अली खान और करीना कपूर खान की जोड़ी बॉलीवुड के शानदार कपल के रूप में की जाती है। करीना और सैफ की उम्र में 11 सालों का अंतर है पर वो कहते हैं न कि 'न उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन'। सैफ ने पहली शादी अभिनेत्री अमृता सिंह से की थी और उन दोनों में भी 12 साल का अंतर था।

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा

बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ दूसरी शादी की है। साल 2006 में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की पहली मुलाकात लंदन में एक इवेंट के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम हुआ और दोनों ने शादी कर ली। शिल्पा-राज के दो बच्चे हैं।

आमिर-किरण

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और किरण राव अब अलग हो चुके हैं। दोनों ने 2021 में 16 साल पुराने रिश्ते को ख़त्म करने का फैसला लिया है। हालांकि दोनों एक दोस्त की तरह रिश्ते निभा रहे हैं। आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। अब वह दोनों पत्नियों से तालाक लेकर अकेले रह रहे हैं।

संजय-मान्यता

संजू बाबा उर्फ़ संजय दत्त ने मान्यता के साथ दूसरी शादी रचाई है। दोनों के उम्र में करीब 19 सालों का अंतर है। साल 2006 में मान्यता की पहली बार एक्टर से मुलाकात हुई थी, जब उन्होंने मान्यता की एक सी ग्रेड फिल्म 'लवर्स लाइक अस' के राइट्स खरीदे थे। इसके बाद दोनों बातें करने लगे और दोनों को ही एक-दूसरे का नेचर भी पसंद आने लगा। इसके बाद साल 2008 में इस कपल ने शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे भी हैं।

लारा दत्ता-महेश भूपति

टेनिस के सुपरस्टार महेश भूपति ने पहली शादी मॉडल श्वेता जयशंकर से की थी लेकिन शादी सफल नहीं हो पाई। जल्द ही महेश को जीवनसाथी के रूप में अभिनेत्री लारा दत्ता मिलीं और दोनों ने शादी कर ली।

बोनी कपूर-श्रीदेवी

बोनी कपूर ने 28 साल की उम्र में उन्होंने मोना शौरी से शादी की थी। शादीशुदा और दो बच्चों के पिता होने के बावजूद वे श्रीदेवी को दिल दे बैठे थे। फिर मोना को छोड़ उन्होंने श्रीदेवी का हाथ थामा था। बता दें, उस दौर में खबरें यह थी कि श्रीदेवी के अचानक प्रेग्नेंट होने की वजह से बोनी ने उनसे जल्दबाजी में शादी की थी। बोनी कपूर और श्रीदेवी की दो बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर है।

bollywood movies
अगला लेख